ITI Electrician theory Important Question MCQ, Electrician theory paper
103. ट्रांसफार्मर के दोनों भागों में धारा
(A) 80A, 80A
(B) 80A, 100A
(C) 80A, 120A
(D) 80A, 20A
उत्तर D
104. बुखोल्ज रिले का उपयोग किया जाता है
(A) मोटर रक्षण में
(B) प्रत्यावर्तक रक्षण में
(C) सप्लाई लाइन के रक्षण में
(D) ट्रांसफार्मर के रक्षण में
उत्तर D
105. एक ट्रांसफार्मर को इनपुट वोल्टेज 400 Hz पर दी गई है। यदि प्राथमिक में उत्पन्न फ्लक्स 150 u wb हो तथा 375 वर्तनों की μ कुण्डली में प्रेरित वोल्टता
(A) 100V
(B) 150V
(C) 220V
(D) 310V
उत्तर A
108. कुण्डलियों में ताम्र-हानि समानुपाती होती है
(A) 12/3
(B) √i
(C) i
(D) l
उत्तर A
109. ट्रांसफॉर्मर क्रोड में Cold-Rolled Grain (CRGO) सिलिकॉन इस्पात के लेमिनेशन की जाती है
(A) हिस्टेरीसिस हानियाँ कम हो जाती है
(B) चुम्बकन धारा कम हो जाती है
(C) क्रोड में भंवर धारा हानियाँ कम हो जाती है
(D) शून्य भार पर शक्ति गुणक कोण का मान कम हो जाता है
उत्तर A
110. निम्नलिखित में से कौन-सा मापन ट्रांसफॉर्मर पर प्रत्येक एक घण्टे बाद किया जाता है
(A) तेल के स्तर की जांच
(B) तेल की परावैद्युत सामर्थ्य की जांच
(C) कुण्डली के ताप की जांच
(D) भू प्रतिरोध का मापन
उत्तर C
111. आवृत्ति बढ़ने पर ट्रांसफॉर्मर में निर्गत वोल्टता
(A) कम हो जाती है
(B) बढ़ जाती है
(C) अपरिवर्तित रहती हैं
(D) इनमें में से कोई नहीं
उत्तर A
112. शून्य भार पर प्राथमिक कुण्डलन में प्रवाह होने वाली धारा है
(A) लघु परिपथन धारा
(B) पूर्ण भार धारा
(C) चुम्बकन धारा
(D) प्राथमिक एवं द्वितीयक धारा का अन्तर
उत्तर C
113. शून्य लोड पर ट्रांसफॉर्मर क्रोड में चुम्बकीय फ्लक्स उत्पन्न होने वाली धारा
(A) Tw
(B) 1v, + lw
(C) I0
(D) Iv
उत्तर B
114. प्राथमिक एंव द्वितीयक कुण्डल के मध्य दूरी बढ़ाने से
(A) निर्गत वोल्टता बढ़ती है
(B) तापक्रम बढ़ता है
(C) निर्गत वोल्टता कम होती है
(D) निर्गत वोल्टता अपरिवर्तित रहती है
उत्तर C
115. ट्रांसफार्मर में अधिकतम भार की सीमा निर्धारित होती है
(A) ताप वृद्धि द्वारा
(B) ताम्र हानि द्वारा
(C) वोल्टता अनुपात द्वारा
(D) तेल की मात्रा द्वारा
उत्तर B
116. 132 kV स्तर की वोल्टता मापने के लिये उपयुक्त P.T. की क्षमता –
(A) 1/1300
(B) 132/110
(C) 110/132,300
(D) 132,000/110
उत्तर D
117. आर्क वेल्डिंग ट्रांसफॉर्मर की आउटपुट होती है
(A) निम्न वोल्टेज, उच्च धारा रात
(B) उच्च वोल्टेज, निम्न धारा
(C) उच्च वोल्टेज, उच्च धारा
(D) निम्न वोल्टेज, निम्न धारा
उत्तर A
118, धारा ट्रांसफॉर्मर का मुख्य प्रयोग
(A) D.C. पर उच्च धारा मापन
(B) A.C. पर उच्च धारा मापन
(C) D.C. तथा A.C. दोनों पर उच्च धारा मापन
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर B
119. कॉमर्शियल दृष्टि से सबसे उपयुक्त ट्रांसफॉर्मर
(A) ऑटो ट्रांसफॉर्मर
(B) Two Winding Transformer
उत्तर A