Uncategorized

ITI Electrician theory Question Paper

121. सप्लाई में वितरण ट्रांसफार्मर क्या होता है

(A) स्टैप अप

(B) स्टैप डाऊन

(C) तेल से ठण्डा

(D) द्रव से ठण्डा

उत्तर A

122. एम्पलीफायर की तुलना करने से ट्रांसफॉर्मर 

(A) आउटपुट वोल्टेज नहीं बढ़ा सकता

(B) आउटपुट धारा नहीं बढ़ा सकता

(C) आउटपुट शक्ति नहीं बढ़ा सकता

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर C

123. एक Ideal ट्रांसफॉर्मर में शून्य भार (no-load) पर प्राइमरी वोल्टेज, संतुलित होती है 

(A) सेकेन्डरी वोल्टेज द्वारा

(B) प्रतिरोध तथा प्रतिघात KL पर वोल्टता धारा

(C) सेकेन्डरी में प्रेरित वोल्टेज धारा

(D) प्राइमरी में प्रेरित वोल्टेज द्वारा

उत्तर C

124. ज्यावक्रीय वि० वा० बल (sinusoidale.m.f.) उसे प्रेरित करने वाले फ्लक्स से

(A) 180° अग्रगामी होता है

(B) 180° पश्चगामी होता है।

(C) 90° पश्चगामी होता है

 (D) 90° अग्रगामी होता है। 

उत्तर C

125. उच्च आवृत्ति ट्रांसफॉर्मर में प्रयुक्त किये जाने वाला कोर किस प्रकार का होता है

(A) Open Iron Core

(B) Air Core

(C) Closed Iron Core 

(D) Aluminium Core 

उत्तर B

126. समान शक्ति के इलैक्ट्रिक मोटर की तुलना में ट्रांसफॉर्मर की दक्षता से

(A) बहुत कम होती है

(B) कुछ कम होती है

(C) लगभग समान होती है

(D) बहुत अधिक होती है

उत्तर C

127. ऑटो ट्रांसफॉर्मर का एक मुख्य उपयोग

(A) कन्ट्रोल ट्रांसफॉर्मर

(B) परिवर्ती (variable) ट्रांसफॉर्मर

(C) वेल्डिंग ट्रांसफॉर्मर

(D) पावर ट्रांसफॉर्मर

उत्तर B

128. पावर ट्रांसफॉर्मर में टेपिंग (tapping)

(A) उच्च वोल्टेज साइड में होती है।

(B) निम्न वोल्टेज साइड में होती है।

(C) दोनों कुण्डलियों में मध्य में होती है।

(D) दोनों कुण्डलियों में होती है 

उत्तर A

129. एक 3-फेज डेल्टा संयोजित ट्रांसफॉर्मर में, एक फेज कुण्डली नष्ट होने पर ट्रांसफॉर्मर द्वारा सप्लाई की गई शक्ति

(A) उसकी पूर्ण भार क्षमता (full load out put rating) के बराबर होती है

(B) शून्य होती है

(C) पूर्ण भार क्षमता का 86.6% होती है

(D) पूर्ण भार क्षमता का 33% होती है 

उत्तर C

130. हार्न गैप (Horn Gap) का कार्य ट्रांसफॉर्मर की रक्षा करना है

(A) अति धारा से

(B) तड़ित (lightning) से

(C) लघु परिपथ दोष से

(D) तापक्रम वृद्धि से

उत्तर B

131. ट्रांसफॉर्मर की इनपुट सप्लाई आवृत्ति बढ़ने पर –

(A) आउटपुट वोल्टेज बढ़ती है

(B) आउटपुट वोल्टेज कम होती है

(C) आउटपुट वोल्टेज बढ़ती घटती रहती है

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर B

132. ट्रांसफॉर्मर में कुण्डलियों के मध्य चुम्बकीय युग्मन (magnetic coupling) बढ़ने से आउट पुट वोल्टेज 

(A) कम होती है

(B) बढ़ती है

(C) अपरिवर्तित रहती है

(D) तापक्रम कम होता है

उत्तर A

133. ट्रांसफॉर्मर में ब्रीथर (breather) का कार्य 

(A) ट्रांसफॉर्मर तेल को फिल्टर करना

(B) वायु की नमी कम करना 

(C) शीतल हवा की व्यवस्था करना

(D) ट्रांसफॉर्मर तेल के लिए ऑक्सीजन प्रदान करना 

उत्तर C

134. सप्लाई फ्रीक्वैन्सी बढ़ने पर ट्रांसफार्मर की .. 

(A) रेटिंग घटती है

(B) रेटिंग बढ़ती है

(C) रेटिंग अपरिवर्तित रहती है 

(D) उपरोक्त में कोई नहीं। 

उत्तर D

135. C.T. तथा P.T. किसी विद्युत परिपथ के संयोजित होते हैं

(A) समानान्तर, श्रेणी क्रम में 

(B) समानान्तर, समानान्तर में

(C) श्रेणी, समानान्तर में

(D) समानान्तर, श्रेणी में

उत्तर A

136. P.T. की सेकेन्डरी कुण्डली की वोल्टेज क्षमता

(A) 110 V

(B) 220 V

(D) 11KV

(C) 11 V

उत्तर A

137. 220 KV स्तर की वोल्टेज मापन हेतु उपयुक्त P.T. –

(A) 220KV/110V

(B) 110V/220KV

(C) 220V/110V

(D) 110V/220V

उत्तर A

138. वेल्डिंग कार्यों के लिए प्रयुक्त उपयुक्त ट्रांसफॉर्मर की सेकेन्डरी की वोल्टेज धारा विवरण

(A) Low Voltage, Low Current

(B) Low Voltage, High Current

(C) High Voltage, High Current

(D) High Voltage, Low Current 

उत्तर B

139. ट्रांसफॉर्मर की All Day Efficiency मुख्यतः निर्भर करती है

(A) ताम्र हानियों पर

(B) भार पर

(C) भार की संयोजन अवधि पर

(D) उपरोक्त (A) तथा (C) दोनों पर

उत्तर D

140. एक ट्रांसफॉर्मर के सन्दर्भ में अनुपात 10 : 1 का अर्थ है

(A) N = 10, N2 = 1

(B) प्राइमरी के प्रत्येक 10 turn के लिए सेकेन्डरी में 1 turn है। 

(C) सेकेन्डरी वोल्टेज, प्राइमरी वोल्टेज की 1/10 है।

(D) 14 = 10 12

उत्तर B

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »