Uncategorized

ITI First Year Important Question | Electrician theory ITI first year

81. ट्रांसफार्मर का कार्य है

(A) विद्युत ऊर्जा को बढ़ाना 

(B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना

(C) विद्युत ऊर्जा को यांत्रित ऊर्जा में परिवर्तित करना

(D) विद्युत ऊर्जा को समान अधिक अथवा कम वोल्टता पर रूपान्तरण

उत्तर D

82. ट्रांसफार्मर डी०सी० वोल्टता को

(A) कम कर सकता है

(B) अधिक कर सकता है

(C) समान वोल्टता पर रूपान्तरित कर सकता

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर D

83. ट्रांसफार्मर क्रोड का पदार्थ

(A) कोबाल्ट

(B) सिलिकॉन

(C) एल्यूमीनियम

(D) सिलिकॉन-स्टील

उत्तर D

84. एक ट्रांसफार्मर में ‘K’ (Transformation Ratio) का मान 1 से अधिक है इसका अर्थ है

(A) N1 = N2

(B) N2 = N1

(C) N2 > Ni

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर C

85. ट्रांसफार्मर में प्राथमिक एवं द्वितीयक कुण्डलियों का युग्मन होता है

(A) विद्युतीय

(B) यांत्रिक

(C) चुम्बकीय

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर C

86. ट्रांसफार्मर एक

(A) प्रवर्धन (Amplifier) है

(B) गतिज (Dynamic) मशीन है 

(C) प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करने वाली स्थैतिक मशीन (Static Machine) है

(D) रोटरी कनवर्टर है।

उत्तर C

87. एक स्टेप अप (Step-up) ट्रांसफार्मर को –

(A) स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर की भाँति प्रयोग किया जा सकता है। 

(B) स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर की भाँति प्रयोग नहीं किया जा सकता है

(C) दिष्टकारी की भाँति प्रयोग किया जा सकता है। 

(D) प्रत्यावर्तक की भाँति प्रयोग किया जा सकता है।

उत्तर A

88. ट्रांसफार्मर क्रोड पटलित (Laminated) करने का उद्देश्य

(A) ताम्र हानियाँ कम करना

(B) अधिक वोल्टता उत्पन्न करना 

(C) लौह हानियाँ कम करना

(D) आवृत्ति में परिवर्तन को कम करना ।

उत्तर C

89. ट्रांसफार्मर की द्वितीयक से प्राप्त वोल्टता की आवृत्ति मूल आवृत्ति

(A) के तुल्य होती है

(B) की दोगुनी होती है

(C) आधी होती है

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर A

90. एक 100kVA, 50Hz, 10kV/200V एकल फेज ट्रांसफार्मर की पूर्ण भार पर प्राथमिक धारा

(A) 4A

(B) 150A

(C) 250A

(D) 500A

उत्तर D

92. निम्नलिखित में से कौन-सा परीक्षण तीन माह में एक बार होना आवश्यक है

(A) तेल की परावैद्युत सामर्थ्य की जाँच

(B) शीतलक पंखों, तेल पम्प की जाँच

(C) तड़ित अवरोध (Lightning Arrestors) की जाँच

(D) एलार्म, रिले इत्यादि की जाँच 

उत्तर B

93. ट्रांसफार्मर में Hum का मुख्य कारण है

(A) भार परिवर्तन

(B) मैगनेटोस्ट्रिक्शन

(C) ट्रांसफार्मर तेल

(D) यांत्रिक कम्पन्न

उत्तर B

94. ट्रांसफार्मर की द्वितीयक में प्रेरित वोल्टता, फ्लक्स से

(A) 45° अग्रगामी होती है

(C) 90° अग्रगामी होती है

(B) 45° पश्चगामी होती है. 

(D) 90° पश्चगामी होती है।

उत्तर C

96. निम्नलिखित में कौन-सा परीक्षण प्रतिदिन एक बार करना आवश्यक है

(A) ब्रीदर (Breather) में सिलिका जैल के रंग की जाँच 

(B) कुण्डली के ताप की जाँच

(C) केबल बाक्स (Cable Box) की जाँच

(D) शीतलक पंखों की जाँच

उत्तर A

97. वायु द्वारा शीतलित (Air-cooled) ट्रांसफार्मर में कौन-सा भाग नहीं होता

(A) लेमिनेशन

(B) क्रोड

(C) ताम्र चालक

(D) कंजरवेटर

उत्तर D

98. निम्नलिखित में से किस संयोजन द्वारा उच्चतम द्वितीयक वोल्टता प्राप्त होगी

(A) डेल्टा- डेल्टा 

(B) स्टार स्टार

(C) स्टार- डेल्टा

(D) डेल्टा-स्टार

उत्तर D

100. ट्रांसफार्मर में पोंसेंलिन बुशिंग का प्रयोग किस वोल्टेज तक किया जाता है

(A) 6 kV

(B) 11kV

(C) 33 kV

(D) 400kV

उत्तर A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »