Jawan पर Sunny Deol का ऐसा रिएक्शन | Sunny Deol Reaction On Jawan Latest Update | Shah Rukh Khan
कल रक्षाबंधन के दिन गदर टू ने कमाई के मामले में पूरी तरह से इतिहास रच दिया। किसीको शायद मालूम तक नहीं था कि गदर टू जो रक्षाबंधन के दिन कमाई करेगा, वह इतिहास के सबसे अधिक कमाई करने वाला मूवी बन जाएगा और सच में गदर । तू निभा कर दिखाया, जिसका आज तक कोई तोड़ नहीं होगा और अभी तक कोई मूवी 1 दिन में इतनी कमाई नहीं की होगी क्योंकि रक्षाबंधन के दिन गदर टू ने पूरे थिएटर में 95,00,00,000 की कमाई की थी, वह भी मात्र 3500 स्क्रीन पर। आप सभी को बता दें कि रक्षाबंधन के दिन इतना ज्यादा भीड़ था कि एक कुर्सी पर दो दो आदमी बैठकर इस मूवी को देखे हैं। हाउस पूरा तरह से फूल था, मगर लोगों का प्यार इतना था कि थिएटर वाला भी मजबूर हो गया कि इतने लोगों को थिएटर में कैसे बैठाया जाए।
SRK और सलमान के सामने क्यों नहीं टिक पाए Sunny Deol? घायल से गदर 2 का सफर…
तो लोगों ने निर्णय लिया कि हम लोग एक कुर्सी पर दो आदमी बैठेंगे, जिसके बाद पूरी तरीके से थिएटर पूरा फुल हो गया और नीचे तक पूरा बैठ बैठ कर इस मूवी को देख रहे थे और मैं आपको रक्षाबंधन का जो अंदर थिएटर का सीन दिखने वाला हूँ उसे देखने के बाद आप कहेंगे की ऐसे ही सनी पाजी इस समय स्टार नहीं है। ऐसे ही गदर टू के प्रति इतना प्यार नहीं है क्योंकि सच में गदर टू वह मूवी है जिसमें हमारे इंडियन आर्मी को दिखाया गया है और सनी पाजी पाकिस्तान आर्मी को दौड़ा दौड़ा के मार रहे हैं। ये देख कर थिएटर पूरी तरह से जोरदार तालियां से स्वागत किया जा रहा था। लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे। एक एक तस्वीर आपको दिखाऊंगा रक्षाबंधन के दिन का और साथ में शाहरुख खान की फ़िल्म को लेकर सनी पाजी ने क्या कहा है? पूरी बात विस्तार से जानेगें लेकिन दोस्तों आप सभी को बता दें कि सनी पाजी की फ़िल्म को फ्लॉप कराने के लिए फ़िल्म पर फ़िल्म रिलीज किया जा रहा है।
Jawan पर दिया Sunny Deol ने Angry reaction। Gadar 2 ने कैसे बढ़ाई ShahRukh Khan की टेंशन।
आप सभी को याद होगा कि 14 अगस्त को जब सनी पाजी की फ़िल्म आई थी तो उसी दिन अक्षय कुमार ने अपना ओमजी टू फ़िल्म को रिलीज कर दिया था।लेकिन यह फ़िल्म गदर टू का बाल भी बांका नहीं कर सकती, लेकिन गदर टू पर सियासत यहाँ भी नहीं रुकी। इसके ठीक बाद आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल टू को रिलीज किया गया। इसके बाद गदर से जब इसका टक्कर हुआ तो यह भी फ़िल्म चकनाचूर हो गई क्योंकि इस फ़िल्म को लोग सिनेमाघरों में देखने ही नहीं जा रहे थे। जो भी लोग थे वह बस गदर टू का ही टिकट खरीद रहे थे और गदर टू को ही देख ने अपने भाई, बहन, माता पिता के साथ थिएटर जा रहे थे। लेकिन कल रक्षाबंधन के दिन जब इस फ़िल्म ने अपने पूरे हफ्ते का सबसे बम्पर ओपनिंग करते हुए जबरदस्त कमाई किया तो शाहरुख खान ने मीडिया के माध्यम से सबको सचेत कर दिया है कि उनका एक 300,00,00,000 बजट का फ़िल्म आ रहा है जो 1500 करोड़ की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करके ही दम लेगी। दोस्तों शाहरुख खान के फैन्स ये कह रहे हैं कि जवान सनी पाजी के फ़िल्म गदर टू को पटक कर रख देगी क्योंकि इसका टिकट की एडवांस बुकिंग अभी से शुरू हो गई है। लेकिन दोस्तों इन लोगों को यह नहीं पता कि गदर टू कोई फ़िल्म नहीं बल्कि यह एक इतिहास है जो भारत के किताबों में दर्ज किया जाएगा। और ये मूवी लोगों के तन, मन और दिमाग से जुड़ा हुआ है क्योंकि इस मूवी ने हमारे भारत की शान बढ़ाने के साथ साथ पाकिस्तान वालो की और भारत के उन बॉलीवुड स्टार की जो भारत में रहकर पाकिस्तान वालो की ज्यादा सपोर्ट करते है।