Jawan Release से पहले Pathaan Record को कर दिया धराशाही, टूट गए सारे पुराने Record
दोस्तों, जवान फ़िल्म ने रिलीज से पहले ही पठान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस तरह से धराशायी कर दिया है की इसके बाद लोग यही कह रहे है की भाई 2000 करोड़ के आंकड़े तो आराम से पार कर जाएगी। अब कैसे आप लोग ये सवाल कर सकते हो? तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि जब पठान फ़िल्म रिलीज हुई थी तो सिर्फ अकेले मुंबई में तकरीबन 1200 स्क्रीन्स मिले थे। तकरीबन 20,000 रनिंग हुई थी बॉक्स ऑफिस पर और काफी छप्पर फाड़ कमाई सिर्फ मुंबई से रीज़न से पठान करी थी। वहीं पर देखा जाए तो पठान से ज्यादा स्क्रीन काउंट और ज्यादा सोच सिर्फ एक अकेले मुंबई से मिला है
Jawan ने रिलीज से पहले ही Pathaan, Gadar 2, Kgf 2 का रिकॉर्ड चुटकियों में तोड़ दिया
जवान फ़िल्म को जो आपको बता दें कि जवान फ़िल्म को 1500 स्क्रीन काउंट सिर्फ मुंबई के सीज़न में दिया जा रहा है और बताया जा रहा है कि 25,000 सोच पर इस फ़िल्म को सिर्फ अकेले क्रॉस्ड मुंबई जैसे रीज़न में रिलीज किया जाएगा और ऐसे में सोच सकते हैं कि कहीं न कहीं पठान से ज्यादा कमाई जबान की होने वाली है। सिर्फ अकेले मुंबई जैसे रीज़न से वेल देखा जाए तो ये जो आंकड़ा है सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि इसके अलावा कई सिटीज कई रीजन्स में होने वाले हैं। देश भर के चाहे उसमें दिल्ली हो, पुणे हो, बेंगलुरु, हैदराबाद हो, कोलकाता हो, अहमदाबाद हो, चेन्नई हो, सूरज हो, जयपुर, चंडीगढ़ उप वालों, लखनऊ, कानपुर हो, नागपुर हो, इन सभी सिटीज में इस तरह की चीजें होने वाली है।
Jawan Advance Booking Report – R.I.P Gadar 2 Record | Jawan Box Office Collection | Jawan Trailer
इस तरह की अगर ऐक्टिविटी होती है, हर जगह सोच बढ़ते हैं, हर जगह स्क्रीन्स बढ़ती है। इसका मतलब तय है कि भाई पठान से ज्यादा कलेक्शन जवान का आने वाला है बॉक्स ऑफिस पर। वहीं अगर बात करें तो कुछ ऐसी चीजें भी अपडेट सामने आई है जो कि आपको हिला कर रख देगा। जी आपको बता दें कि जैसे कि पठान में शाहरुख खान साहब के साथ। जी हाँ, सलमान भाईजान का एक स्पेशलिस्ट ए प्रिन्स था । बिल्कुल उसी तरह का स्पेशल अपीयरेंस जहाँ शाहरुख खान साहब का फ़िल्म जवान में जहाँ आपको थलपति विजय का होने वाला है, जहाँ आप को जानते होंगे कि थलपति विजय साउथ के काफी बड़े जाने माने एक्टर हैं और उनके साथ एक स्पेशल अपीयरेंस होने वाला है। शाह रुख खान साहब का अब किस तरह की सीन होगी, वो तो देखना दिलचस्प होगा लेकिन इतना जरूर है की बिल्कुल उसी तरह का होगा। जीस तरह से पठान में सलमान भाईजान और शाहरुख खान साहब का देखने को मिला विल गाइड अब देखना दिलचस्प होता है कि ये फ़िल्म जवान फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह के तहलका मचाती है?