Kisan Card- सबका बनेगा किसान कार्ड | किसान रजिस्ट्री कैसे करायें | UP Kisan Card Kaise Banega 2024

अगर आप एक पीएम किसान सम्मानित धारक हैं और खास तौर से उत्तर प्रदेश से बिलंग करते हैं तो यह वीडियो आपके लिए काफी  महत्त्वपूर्ण साबित हो सकती है क्योंकि आज की इस वीडियो में मैं आपको बताने वाला हूं कि उत्तर प्रदेश सरकार एक नई योजना शुरू करने वाली है सभी पीएम किसान सम्मानित  धारकों के लिए और इसी के साथ सरकार की तरफ से यह ऐलान भी कर दिया गया है कि अगर आपको  खास तौर से यूपी के किसानों को अगर दिसंबर में आने वाली 18वीं पीएम किसान सम्मान निंदी की किस्त अगर चाहिए तो आपको एक काम करना होगा जो कि बहुत ज्यादा जरूरी कर दिया गया है 1 जुलाई 2024 से लेकर 31 जुलाई 2024 तक गवर्नमेंट की तरफ से गांव-गांव में कुछ कैंप लगाए जाएंगे जिसके अंतर्गत आपको किसान कार्ड बनवाना होगा किसान कार्ड को कैसे बनाया जाएगा क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे और अगर आप किसान कार्ड को नहीं बनवाते हैं तो इसके क्या-क्या नुकसान होंगे और अगर बनवा लेते हैं तो क्या-क्या बेनिफिट्स होंगे आज की इस वीडियो में इसकी पूरी जानकारी मैं आपको देने वाला हूं 1 जुलाई 2024 से पूरे उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग की तरफ से किसान रजिस्ट्री चालू कर दी गई है इसके लिए कृषि  विभाग और गवर्नमेंट की तरफ से हर गांव में कैंप लगाए जा रहे हैं और यह कैंप हर गांव में 31 जुलाई तक लगाए जाएंगे गवर्नमेंट की तरफ से बताया यह जा रहा है कि कोई भी ऐसा किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लेता है और अगर वह अपना किसान कार्ड नहीं बनवा है तो दिसंबर में आने  वाली 18वीं किस्त का लाभ उसको नहीं मिलेगा तो अब आप समझ सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में किसान रजिस्ट्री को कराना काफी जरूरी हो चुका है

Kisan Card- सबका बनेगा किसान कार्ड | किसान रजिस्ट्री कैसे करायें | UP Kisan Card Kaise Banega 2024

UP किसान खुश- सबका बनेगा किसान कार्ड | किसान रजिस्ट्री कैसे करायें | UP Kisan Card Kaise Banega 2024

किसान रजिस्ट्री में जमीन से संबंधित किसानों की पूरी जानकारी दर्ज की  जाएगी और इसी के साथ किसानों की जमीन की  गाटा संख्या को भी आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा इसके लिए आप आपके गांव में किसान रजिस्ट्री कैंप में जब भी आप जाएंगे तो उसके साथ में आपका आधार कार्ड और आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है वो भी आपको साथ में लेकर जाना होगा और आपकी  जमीन की फर्द यानी कि जो खतौनी होती है उसकी कॉपी भी साथ में आपको लेकर जानी होगी अब यहां पर एक बात मैं आपको ये भी क्लियर कर दूं कि अगर आपकी फैमिली में पांच मेंबर हैं और इन पांचों के नाम आपकी जमीन में दर्ज है तो उन सभी को अपने अलग-अलग डॉक्यूमेंट ले जाकर किसान रजिस्ट्री कैंप में जाएंगे और अपना डाटा किसान रजिस्ट्री कैंप में रजिस्टर कराएंगे और किसान कार्ड को बनवाए ये कैंप आपके गांव में कब तक चलाए जाएंगे यह भी आप नोट कर ली दीजिएगा 1 जुलाई 2024 से लेकर 31 जुलाई 2024 तक यह कैंप आपके गांव में चलाए जाएंगे और यहां पर आपको बिल्कुल भी डरने और घबराने की  जरूरत नहीं है कि अगर आप अपने गांव में मौजूद नहीं है बहुत सारे लोग बहुत सारे किसान ऐसे होते हैं जो अपने गांव में नहीं रहते हैं बाहर कहीं किसी दूसरी सिटी में कामकाज के पर्पस से आपको जाना होता है अगर  आप अपने गांव में मौजूद नहीं है और 31 जुलाई तक भी आप कैंप में शामिल नहीं हो सकते हैं तो सरकार ने आपको यहां पर भी एक सहूलियत दी है आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है अगर आपका पीएम किसान समानी जीी का पैसा आता है

UP किसान खुश- सबका बनेगा किसान कार्ड | किसान रजिस्ट्री कैसे करायें | UP Kisan Card Kaise Banega 2024

दिसंबर में आने वाली 18वीं कि का पैसा आपको भी मिलेगा बस आपको किसान रजिस्ट्री किसी भी तरीके से करा देनी है अब यहां पर मैं आपको बता दूं कि आप जहां पर भी हैं वहां पर भी बैठे-बैठे ही आप अपनी किसान रजिस्ट्री को करा सकते हैं अपनी जमीन के डाटा को दर्ज करा सकते हैं कैसे कराएंगे वो मैं आपको बता देता हूं इसके लिए 31 जुलाई 2024 के बाद सभी सीएससी सेंटर को ये काम सौंप दिया जाएगा गवर्नमेंट की तरफ से आप किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आप अपना यह काम करा सकते हैं वहां पर आपको आपका आधार कार्ड आधार आ कार्ड में लगा हुआ मोबाइल नंबर और आपका जमीन का कागज जो फर्द और खतौनी होती है उसको लेकर जाना होगा सीएससी सेंटर के माध्यम से भी आपका यह काम हो पाएगा किसान रजिस्ट्री के थ्रू किसान कार्ड बनाने का गवर्नमेंट का यही मोटिव है कि आपकी जो जमीन है उसका पूरा विवरण किसान रजिस्ट्री में दर्ज किया जाएगा और आपकी जमीन को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा अब यहां पर यह काम कराने के सरकार ने कुछ बेनिफिट भी बताए हैं और बेनिफिट यह है कि यूपी में खास तौर से जितनी भी सरकारी  योजनाएं आएंगी किसानों को बहुत ही आसानी  से डायरेक्टली मिल पाएंगी और इसी के साथ  में किसान क्रेडिट कार्ड यानी कि केसीसी आपको कभी भी करानी होती है तो उसके लिए आपको बहुत सारे डॉक्यूमेंट को कलेक्ट करके बैंक में जमा करने पड़ते हैं तहसील के कई एक चक्कर आपको लगाने पड़ते हैं तो ये सब आपको कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी जब आपके  पास किसान कार्ड होगा उस किसान कार्ड के  माध्यम से आपको एक यूनिक नंबर भी प्रोवाइड  कराया जाएगा जिसके माध्यम से बैंक को आपकी जमीन का डाटा सिर्फ एक ही क्लिक पर मिल सकता है केसीसी कराने में भी आपको काफी राहत मिलने वाली है और इसके अलावा भी गवर्नमेंट की तरफ से फ्यूचर में जितनी भी योजनाएं निकाली जाएंगी किसान कार्ड के  माध्यम से बहुत ही आसानी से आपको वो सभी  योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा

Kisan Card Kaise Banaye 2024, रोनेट एक्सप्रेस पोर्टल परिचय, रोनेट पोर्टल परिचय, kisan card registration 2024, UP Kisan Card Registration, Kisan Card Registration Process, Government Schemes for Farmers, Kisan Card Application Process, kisan credit card kaise banaye, pm kisan credit card online apply, how to apply kisan credit card online

Leave a Comment

Translate »