Cricket News

KKR VS PBKS: Arshdeep Sam Curran ने साँस रोकने वाली गेंदबाजी से उडा डाले KKR के होस

KKR VS PBKS: Arshdeep Sam Curran ने साँस रोकने वाली गेंदबाजी से उडा डाले KKR के होस

अर्शदीप की गेंदबाजी की आंधी में आज कोलकाता की टीम बुरी तरीके से उड़ गयी। कैसे दोस्तों अर्शदीप, धवन ने हारे हुए मैच में अपनी टीम को जिताया है। आपको पूरे मुकाबले के हाइलाइट्स दिखाने जा रहे हैं लेकिन उससे पहले आप सभी को क्या लगता है? क्या पंजाब इस बार का आईपीएल जीतेगी या नहीं? नीचे कमेंट जरूर कीजियेगा। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच में कहने को तो आइपीएल 2023 का दोस्तों ये दूसरा ही मुकाबला था लेकिन ये मुकाबला इतना ज्यादा हाई स्कोरिंग रहा की ये इस बार के सीज़न का सबसे हाई स्कोरिंग मुकाबला ही बन गया। मोहाली के मैदान में ये मुकाबला खेला जा रहा था। मतलब की पंजाब की टीम के होम ग्राउंड में कोलकाता की टीम को थोड़ी बहुत दिक्कत तो आनी ही थी। एक तो कप्तान नया ऊपर से वो टॉस भी जीत गए। नीतीश राणा ने भी टॉस जीता और टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी हुई, लेकिन पंजाब की टीम के शेर तैयार थे। आज कोलकाता को खदेड़ने के लिए अपने ही मैदान में

पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने जरूरत से ज्यादा प्रैक्टिस की थी बल्लेबाजी की

पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने जरूरत से ज्यादा प्रैक्टिस की थी बल्लेबाजी की। तभी तो इस मुकाबले में कुछ ऐसी पार्टियां ऐसी पार्टनरशिप्स देखने को मिली हैं जिन्हें देखकर लगा कि वाकई में कोई टीम रन बनाए तो इसी तरीके से इस सीज़न में 200 सिमरन नाम के खिलाड़ी ने 12 गेंद में 23 रन लगाए। दो शानदार चौके तो वही दो गगनचुंबी छक्कों किसान। उधर धवन भी 29 गेंदों में छे चौके लगाकर 40 रन बनाकर गए और राजा का तो क्या कप के बाद इस खिलाड़ी ने आईपीएल में भी आज धमाल मचा दिया। 32 गेंदों में पांच चौके लगाए और दो शानदार छक्के जड़कर 50 रन बना गए। हालांकि 200 इतनी अच्छी पारियों के चलते 15 वें ओवर तक ये टीम 143 तक पहुंची जब धवन आउट हुए थे। उम्मीद रही थी की ये पहुँच जाएगी 190 के आसपास, लेकिन इस सपने को साकार किया सिकंदर रजा, सैम करन और शाहरुख खान नाम के बल्लेबाज ने। इन सबके नाम तो आपने सुने होंगे लेकिन जिंबाब्वे के सिकंदर रजा ने 13 गेंद में 16 रन लगाये तो वही का क्या ही कहना? चेन्नई की छ छाया में पले बढ़े सैम करन ने इस बार भी दो गगनचुंबी छक्के जड़कर 17 गेंदों में वो 26 रन बनाए जिसके चलते अंतिम पलो में शाहरुख खान के दो चौके भी मिले और 11 रन भी बन गए जिससे की 200 पंजाब की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 191 रन तो लिखित दिए थे।

अब जीतने के लिए कोलकाता को 192 रन चाहिए

अब जीतने के लिए कोलकाता को 192 रन चाहिए तो उसको किसी भी टीम के होम ग्राउंड में 100 करना कोई मजाक तो नहीं है। ऊपर से जैसे की हमने आपको बताया की कप्तान नया बल्लेबाजी में भी बहुत बदलाव हुए हैं तो कोलकाता के लिए चेस आसान तो होना नहीं था और दोस्तों के दूसरे ओवर में पंजाब के शेर और भारत की शान अर्शदीप सिंह, मनदीप सिंह को आउट कर दिया। इससे पहले के दोस्तों ये खिलाड़ी कुछ हरकत भी कर पाता तो रन पर इन्होंने सैम करन के हाथों उन्हें कैच आउट कराया और दूसरे ओवर में पहला विकेट टी 20 में गिर जाना। दोस्तों कोई बड़ी बात तो नहीं है, लेकिन प्रेशर तो बढ़ता है ना, ये प्रेशर कितना ज्यादा हुआ? इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस ओवर की आखिरी गेंद पर जाते जाते और संदीप ने अनुकूल रॉय के खिलाड़ी को एक रन पर आउट किया और एक ही ओवर में जब आपके दो विकेट गिर जाये। 20 में तो मनोबल का गिरना तो होता है की दोस्तों। इसके बाद गुरबाज नाम के खिलाड़ी ने 16 गेंद में 22 रन की पारी खेली। थोड़ा सा सहारा लगाया कोलकाता की टीम को, लेकिन ये भी पांच ओवर से आगे टिक नहीं पाए। अब मैदान में दोस्तों वेंकटेश अय्यर की एंट्री हो चुकी थी और इससे पहले कि वेंकटेश अय्यर कुछ करते है, कप्तान साहब नीतीश राणा 17 गेंदों में 24 रन जड़ चूके थे, लेकिन 24 रनों से दोस्तों मुकाबले तो नहीं जीते जाते है। पारी के नौवें ओवर में नितीश राणा भी आउट हो जाते हैं। सिकंदर रजा की गेंद पर दोस्तों ये खिलाड़ी कैच आउट होता है। जिसके बाद ऐसा लगता है कि रिंकू सिंह नाम के खिलाड़ी आईपीएल में बहुत फेमस हुए थे। अपने तूफानी पारी के चलते वो कुछ चमत्कार करेंगे। वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर जो कॉन्टिन्यूअस ली संघर्ष कर रहे थे। राहुल चहर की गेंद पर रिंकू भी चार रन पर आउट हो जाते हैं। दोस्तों वेंकटेश अय्यर लेकिन 27 गेंदों में एक छक्का तीन चौके की मदद से 33 रन बना चुके थे और फिर मैदान में होती है उस खिलाड़ी जिसे हीरो से कम विलेन माना जाता है। दोस्तों हम बात आंद्रे रसल की ही तो कर रहे हैं। 19 गेंद के अंदर ये खिलाड़ी जब दो छक्के लगाता है और तीन चौके लगाकर 35 रन बना देता है तो हर किसी को ये हार जीत में तब्दील होती हुई

अर्शदीप का जलवा

अर्शदीप का वो तुरुप का इक्का जो मैदान से बाहर फेंक देता है। वेंकटेश को हर्षदीप की धीमी गति के आगे दोस्तों आज ट्रैप हो जाते हैं। वेंकटेश अय्यर और वो भी पॉइंट पर खड़े राहुल चहर को 34 रन पर अपना कैच थमाकर अपना विकेट गंवाते ही है। साथ ही अपनी टीम की हार का ऐलान भी कर जाते हैं। दोस्तों जीतने के लिए 27 गेंदों में 54 रन चाहिए थे। कोई चमत्कार ही बचा सकता था। इस टीम को तीन विकेट बचे थे। दोस्तों कोलकाता की टीम के पास जिनमें से एक ही नाम था जो इस टीम को विजयी बना सकता था, वो तो खुद सुनील नारायण हालांकि अभी भी कोलकाता को 24 गेंदों में लगभग 50 रन के आसपास चाहिए थे। का आंकड़ा तो बन रहा था लेकिन दोस्तों फिर बारिश ने साथ दे दिया पंजाब का और बची खुची कसर को पूरा कर दिया। सात रन के अंतर से डीलर्स मेथड से पंजाब की टीम ने मुकाबले को जीतकर अपने नाम किया और इस मुकाबले के असली हीरो रहे अर्शदीप सिंह, जिन्होंने तीन बड़े विकेट अपने नाम किए और तीन ओवर में वो भी मात्र 19 रन ही देकर है। दोस्तों पंजाब की धमाकेदार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में भी बड़े बदलाव हुए हैं, लेकिन फिलहाल तो पंजाब की इस जीत दर्ज की गेंदबाजी को आप 10 में से कितने नंबर देंगे? नीचे कमेंट करके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »