देश का बजट पेश होने में थोड़े दिन और रह गए हैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को केंद्रीय बजट लोकसभा में पेश करेंगी आम चुनाव के बाद मोदी सरकार का यह पहला बजट है चुनाव में अनुमान से कमजोर प्रदर्शन और आने वाले स्टेट असेंबली इलेक्शन को देखते हुए सरकार मिडिल क्लास खास करके महिलाओं के लिए बड़े ऐलान कर सकती है नमस्कार मैं हूं दिग्विजय सिंह आपका स्वागत है गुड रिटर्न्स पर बजट में महिलाओं से जुड़ी स्कीम पर वित्त मंत्री इस बार ज्यादा ध्यान दे सकती हैं जानकार यह भी मान रहे हैं कि इस बार के बजट में महिलाओं से जुड़ी स्कीमों पर सरकार आवंटन राशि बढ़ा सकती है ऐसे में लखपति दीदी स्कीम के लिए भी आवंटन की राशि बढ़ सकती है बता दें कि इसी साल फरवरी में पेश अंतरिम बजट में इस योजना का शुभारंभ किया गया था इसके तहत 3 करोड़ महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार आम बजट में भी आवंटन को बढ़ा सकती है इसके जरिए ई-कॉमर्स से जुड़े अवसरों को फायदा उठाने के लिए ग्रामीण महिलाओं को डिजिटली अपग्रेड करने की दिशा में काम किया जाएगा
लखपति दीदी योजना का फॉर्म कैसे भरें
1.आवेदन प्रक्रिया की जांच करें: लखपति दीदी योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट या समाज कल्याण कार्यालय में जांच करनी चाहिए।
2.आवश्यक दस्तावेज़ तैयार करें: आवेदन प्रक्रिया के लिए आपको अपनी व्यक्तिगत और आर्थिक जानकारी के साथ आवश्यक दस्तावेज़ जैसे कि आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता आदि को तैयार रखना होगा।
3.आवेदन फॉर्म भरें: लखपति दीदी योजना के लिए आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें। आपको अपनी सभी व्यक्तिगत और आर्थिक जानकारी सही और सटीक ढंग से भरना होगा।
4.आवेदन जमा करें: भरे गए फॉर्म को समाज कल्याण कार्यालय या अन्य निर्धारित स्थान पर जमा करें। यदि आवेदन ऑनलाइन है, तो उसे इंटरनेट के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
5.आवेदन की स्थिति जांचें: आवेदन जमा करने के बाद, आप अपने आवेदन की स्थिति को जांचने के लिए योजना के अनुसार वेबसाइट या संबंधित पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं।
लखपति दीदी योजना का फायदा
इसके अलावा महिलाओं की आर्थिक भागीदारी बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन जैसे स्कीम्स को एक जगह समेट हुए लोन और माइक्रो फाइनेंस तक महिलाओं की बेहतर पहुंच को भी मजबूत करना है तो चलिए जान लेते हैं लखपति दीदी स्कीम के बारे में लखपति दीदी स्कीम का ऐलान सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2023 को लाल किला के प्राचीर से किया था जिसका शुभारंभ फरवरी में अंतरिम बजट के दौरान हुआ इस स्कीम के तहत महिलाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग और कौशल विकास के बारे में बताया जाता है दरअसल लखपति दीदी स्कीम शुरू करने का मकसद महिलाओं को डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म जैसे मोबाइल वॉलेट के यूज के लिए प्रेरित करना है साथ ही इस योजना के तहत महिलाओं को सरकार की तरफ से ₹1 लाख से ₹ लाख तक का लोन बिना किसी ब्याज के दिया जाता है