New Rules From 1st July 2024: आज से बदल गए ये नियम, जेब पर पड़ेगा असर। LPG Cylinder। Mobile Recharge

New Rules From 1st July 2024: आज से बदल गए ये नियम, जेब पर पड़ेगा असर। LPG Cylinder। Mobile Recharge

आज से जुलाई का महीना शुरू हो गया है  महीने के पहले दिन ही तेल कंपनियों ने आम जनता को राहत दी है देश भर में एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी किए गए हैं इस महीने लगातार तीसरी बार कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है इसके अलावा देश  में कई नए वित्तीय नियम लागू किए गए हैं आइए इस पोस्ट में आगे जानते हैं 1 जुलाई 2024 यानी कि आज से कौन-कौन से नए फाइनेंशियल रूल्स अपडेट हुए हैं या फिर बदले हैं आज से मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के नियम बदल जाएंगे अब यदि कोई ग्राहक अपने सिम को बदलता है तो वह 7 दिन बाद ही अपना मोबाइल नंबर को पोर्ट करा सकेगा अभी यह समय सीमा 10 दिन थी ट्राई ने कहा है कि मोबाइल फोन नंबर के जरिए होने वाली धोखाधड़ी पर अंकुश के लिए यह कदम उठाया गया है 3 जुलाई से मोबाइल रिचार्ज कराना महंगा हो जाएगा तीनों प्रमुख दूरसंचार कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान में 10 से 24 % तक की बढ़ोतरी कर दी है। और  airtel अग्रवाल को सीबीडीटी का चेयरमैन  बनाया है

New Rules From 1st July 2024: आज से बदल गए ये नियम, जेब पर पड़ेगा असर। LPG Cylinder। Mobile Recharge

Deshhit: सिम पर नए नियम | New Rules | 1st July 2024 | LPG Cylinder Price | Breaking News | Sim Card

30 जून 2025 तक अपने पद पर बने  रहेंगे राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली यानी कि एनपीएस में सब्सक्राइबर्स को सौदे वाले  दिन ही निपटान की सुविधा 1 जुलाई से मिलने लगेगी पेंशन कोष विनियामक और विकास प्राधिकरण के अनुसार किसी भी निपटान दिवस पर सुबह 11 बजे तक ट्रस्टी बैंक द्वारा प्राप्त एनपीएस अंश दान उसी दिन निवेश किया जाएगा और ग्राहकों को उसी दिन एनएवी शुद्ध संपत्ति मूल्य का लाभ भी मिलेगा अभी तक ट्रस्टी बैंक द्वारा प्राप्त योगदान का निपटान अगले दिन निवेश किया जाता है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जुलाई में  ही वित्त वर्ष 2024 25 के लिए पूर्ण बजट पेश करेंगी यह उनका लगातार सातवां बजट होगा आरबीआई के कैलेंडर के अनुसार जुलाई में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे इसमें शनिवार रविवार के अलावा अलग-अलग राज्यों के त्यौहारों की छुट्टियां शामिल है यह छुट्टियां राज्यों में अलग-अलग होंगी paytm बैंक के निष्क्रिय पड़े  वॉलेट 20 जुलाई को बंद हो जाएंगे इसके दायरे में वे वॉलेट आएंगे जिनसे बीते एक साल के दौरान कोई लेनदेन नहीं हुआ है और  बैलेंस जीरो है वित्त वर्ष 2023 24 के लिए 31 जुलाई 2024 तक आयकर रिटर्न यानी कि आईटीआर दाखिल किया जा सकेगा हालांकि जुर्माने के साथ 31 दिसंबर 2024 तक आईटीआर दाखिल किया जा सकता है टा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन 1 जुलाई से 2% तक महंगे हो जाएंगे मूल्य में यह वृद्धि मॉडल के अनुसार अलग-अलग होगी कंपनी ने इससे पहले मार्च में में भी वाणिज्यिक थी देश के दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी मोटर  के वाहन भी 1 जुलाई से महंगे होंगे मॉडल और बाजार के हिसाब से यह वृद्धि अलग-अलग होगी कंपनी का कहना है कि ऊंची उत्पादन लागत के कारण मूल्य में य वृद्धि की जा रही है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »