New Rules From Today: LPG Gas Cylinder Price से लेकर Sim Card तक! आज से बदल गए ये बड़े नियम | 1 July
आज यानी 1 जुलाई से लोगों की जरूरत से जुड़े कई नियमों में बदलाव हो गया है इन बदलाव का असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ा है जिन नियमों में बदलाव होगा उनमें क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट से लेकर गाड़ी खरीदने में महंगाई तक कई चीजें शामिल है पहला है क्रेडिट कार्ड बिल पर नए नियम 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने से संबंधित नियम भी बदल गया है रिजर्व बैंक ने इन नियमों में बदलाव किए हैं इन नियमों के अनुसार अब फोन पे क्रेड आदि क कंपनियों को भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी बीबीपीएस पर रजिस्टर कराना होगा उसी के बाद क्रेडिट कार्ड यूजर्स इन प्लेटफॉर्म से क्रेडिट कार्ड का बिल जमा कर पाएंगे जिन कंपनियों ने इस प्लेटफॉर्म पर 30 जून तक रजिस्टर नहीं करवाया उनके जरिए क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भर सकते हालांकि क्रेडिट कार्ड की वेबसाइट या ऐप पर ऑनलाइन बिल का भुगतान जारी है अगला है महंगा हुआ गाड़ी खरीदना आज यानी 1 जुलाई से टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में 2 फ तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है यह बढ़ोतरी बढ़ी हुई लागतो को कवर करने के लिए की गई है तीसरा है नया मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी रूल टीआर एआई यानी ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी नियमों में संशोधन की घोषणा की है
New Rules From 1st July 2023 : आज से बदल जाएंगे Gas Cylinder के दामों समेत ये नियम, ये पड़ेगा असर |
नए एमएनपी नियमों के तहत ट्राई ने यूनिक पोर्टिंग कोड जारी करने के लिए 7 दिन का वेटिंग पीरियड शुरू किया इसका मतलब है कि अगर आपका सिम कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आपको तुरंत नया नंबर नहीं मिल पाएगा आपको सात दिनों तक इंतजार करना होगा इस बदलाव का उद्देश्य सिम स्वैप तकनीकों के माध्यम से धोखा धड़ी को रोकना है अगला है सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड माइग्रेशन एकस बैंक ने सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को यह सूचित किया है कि क्रेडिट कार्ड संबंधों समेत सभी खाते 15 जुलाई 2024 तक माइग्रेट हो जाएंगे आखिरी है paytm 20 जुलाई 2024 को देगा जिनमें पिछले 1 साल से कोई लेनदेन नहीं हुआ है वहीं अगर बात करें एलपीजी गैस सिलेंडर की तो इसकी कीमत में भी बदलाव हुआ है मोदी सरकार 3.0 का कार्यकाल शुरू होने के बाद एलपीजी के रेट में यह पहला बदलावश्र है आज दिल्ली में सिलेंडर ₹10 सस्ता हो गया है जबकि कोलकाता में ₹1 और मुंबई चेन्नई में भी करीब इतना ही सस्ता हुआ है एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में यह बदलाव केवल कमर्शियल सिलेंडर में हुआ है घरेलू सिलेंडर के रेट नहीं बदले हैं एलपीजी सिलेंडर के रेट इंडियन ऑयल से लिए गए हैं दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 1803 और कमर्शियल की ₹1676 से घटकर आज ₹ 1646 पर आ गई है बिहार की राजधानी पटना में 14.2 किलो वाला इंडन का एलपीजी सिलेंडर आज 901 में मिल रहा है जबकि 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 915 पर आ गया है गुजरात के अहमदाबाद में 19 किलो वाला नीला सिलेंडर अब केवल 1665 में मिलेगा जबकि 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी लाल वाला सिलेंडर 810 का बहरहाल इस पूरी खबर को सुनकर आप क्या कुछ सोचते हैं