तो दोस्तों पंचायत वेब सीरीज का अभी सीजन खत्म नहीं हुआ है अभी हाल ही में सीजन 3 रिलीज हुआ है जिसे काफी लोगों ने पसंद किया और काफी बेहतरीन रेटिंग भी मिली है ऐसे में दर्शकों का इंतजार है कि इसका सीजन 4 कब रिलीज किया जाएगा तो अब आपका फोर का इंतजार भी खत्म हो चुका है क्योंकि सीजन 4 का अनाउंस भी हो चुका है कि इसको कब रिलीज किया जाएगा
तो जानकारी के अनुसार आपको बता दिया जाए की पंचायत सीजन 4 का कहानी लिखी जा चुकी है और यह टोटल 6 एपिसोड के साथ आपको देखने को मिलेगा लेकिन फिलहाल यह जानकारी मिली है कि अभी दो एपिसोड का कहानी लिख नहीं गया है जैसे ही पूरा होता है उसके बाद प्रोडक्शन हाउस कहानी को भेजा जाएगा और नवंबर से इसकी शूटिंग भी स्टार्ट हो जाएगी जो पंचायत वेब सीरीज के दर्शकों के लिए काफी अच्छी खुशखबरी है जो 2025 की शुरुआत में ही इसकी शूटिंग कंप्लीट हो जाएगी और इसको रिलीज किया जाएगा May 2025 में मतलब आपको इस वेब सीरीज को देखना है तो 12 मंथ तक इंतजार आपको करना पड़ेगा तब आपको इसका वेब सीरीज का सीजन 4 देखने को मिलेगा