Rajinikanth got shocked when Virat Kohli grabbed catch of Mitchell Marsh by doing reverse side dive
दोस्तों लाइव मैच के दौरान स्लिप में खड़े विराट कोहली ने कर दिखाया एक जबरदस्त कारनामा जिसके बाद मैच देखने आए रजनीकांत का रिएक्शन देखने लायक था। जी हाँ, दोस्तों चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में महारत वर्ष से तो ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और फिर तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह की शानदार आउटस्विंगर बॉल पर के बल्ले की आस पर लगकर स्लिप में खड़े विराट कोहली के पास गई। जिसके बाद विराट कोहली ने अपनी लेफ्ट साइड में लगाकर इस शानदार कैच को पकड़ कर सभी को हैरान कर दिया और इस दौरान विराट के इस कैच को देख रजनीकांत भी तालियां बजाने लगे।
virat kohli mitchell marsh catch, virat kohli amazing catch, virat catch mitchell narsh, virat catch today against aus, virat kohli catch today vs aus, virat catch vs australua, virat catch vs australia, virat catch of jasprit bumrah, india vs australia world cup 2023, india vs australia highlights, india vs asutralia today match