दोस्तों जब से राशन कार्ड का ई केवाईसी का मामला आया है तब से लेकर बहुत सारे लोग परेशान है आपको पता ही है कि अपने देश में 80 करोड़ से अधिक लोगों को राशन मिलता है और अगर यह ई केवाईसी वाला मामला है अगर इसमें मान लिया जाए कि अगर 50 40 30 लोगों को भी ई केवाईसी का प्रॉब्लम आ जाए तो कितने लोग राशन लेने वंचित रह जाएंगे अभी बहुत सारे लोगों को परेशानी हो रही है बहुत सारे परेशान है क्योंकि जितने भी राशन लेने वाले लोग हैं जो सरकारी राशन लेते हैं डीलर के पास से कोटेदार के पास से जिनके पास राशन कार्ड है वो कोई बहुत बड़े पढ़े लिखे नहीं है या फिर बहुत बड़े पैसे वाले नहीं है कि वो राशन का लाभ नहीं उठाएंगे तो उनका आसानी से घर चल जाएगा ये लोग जरूरत मंद ही है मजबूर ही है मजदूर ही है तभी राशन लेते हैं अब इनको ई केवाईसी का बहुत सारा सिस्टम समझ में नहीं आ रहा है हालांकि इससे पहले मैं पोस्ट बना चुका हूं
राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी
आप लोगों को बता चुका हूं जागरूक कर चुका हूं लेकिन इस वीडियो में मैं पूरा क्लियर बताऊंगा ताकि किसी को कोई समस्या नहीं हो क्योंकि बहुत सारे लोग तरह-तरह का सवाल करते हैं अब सवाल में क्या है बहुत सारे लोग ये लिखे हैं कि मैं दुबई में हूं सऊदी में हूं कतर में हूं मतलब विदेश में कहीं काम कर रहा हूं अब विदेश में काम करने का मतलब ये थोड़ी कि अच्छा काम कर रहा है विदेश में मजदूरी करने भी लोग जाते हैं ऐसे लोग भी है जिनके पास राशन कार्ड अब वो लोग जो दुबई से सऊदी से कतर मैं काम करने के लिए गए हैं वह कैसे अपना वेरीफाई कर पाएंगे कि मैं यहां मजदूरी कर रहा हूं ड्राइवरी कर रहा हूं काम कर कर रहा हूं मेरा राशन कार्ड का केवाईसी कैसे होगा गांव में और बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो गांव में उनका राशन कार्ड है और वो दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई बाहर में रह के काम कर रहे हैं बिहार के रहने वाले यूपी के रहने वाले बंगाल के रहने वाले तो उन लोगों का कैसे केवाईसी होगा ये सारा चीज बता चुका हूं इसके अलावा बहुत सारी चीजें ई केवाईसी के बारे में आपको बताने जा रहा हूं पहले ये जान लिए कि ई केवाईसी कराने की जरूरत क्यों पड़ी आवश्यकता क्यों पड़ी सरकार ऐसा क्यों करा रही है तो ई केवाईसी करने की कोई जरूरत नहीं थी ना ही आवश्यकता थी मैं आपको बता दूं जब अपने देश में एनपीआर होने वाला ही है नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर जिसे जनगणना कहते हैं और उसी के आधार पर राशन कार्ड इशू किया जाता है तो उससे तो पता चल ही जाता है कि कितने व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है कितने व्यक्ति की शादी हो चुकी है कितने बच्चे का नया जन्म हो चुका है तो उस हिसाब से हटाना जोड़ना बहुत आसान होता एक दो साल और सरकार को रहने देना चाहिए था ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो लेकिन सरकार ने अगर ऐसा इलेक्शन होते ही अगर ऐसा किया है तो फिर आप आपको तो लना ही पड़ेगा
राशन कार्ड का E-KYC नही कराए तो क्या होगा Ration Card E-KYC New Update
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.
आपको ई केवाईसी किसी भी हाल में कराना ही होगा क्योंकि रूल रूल होता है सबके लिए तो आपको बता दूं जरूरत इसलिए पड़ी कि सरकार का कहना है कि बहुत सारे लोग इन 10 सालों में जब से जनगणना हुआ इन 10 12 सालों में बहुत सारे लोग हैं जिनकी डेथ हो चुकी है मृत्यु हो चुकी है बहुत सारी लड़कियां है जिनकी शादी हो चुकी है जो अपने ससुराल चली गई हुई है बहुत सारे नए बच्चे का जन्म हो चुका है लेकिन इस ई केवाईसी से आपको बता दूं मृत्यु जिनका हो गया उनका नाम तो हट जाएगा क्योंकि ई केवाईसी कराने जाएंगे और वहां पे उनका फिंगर नहीं होगा और नहीं आएंगे क्योंकि उनकी मृत्यु हो चुकी है उनका नाम ऑटोमेटिक कट जाएगा राशन मिलना बंद हो जाएगा लेकिन नए लोगों को कैसे जोड़ना है यह प्रधान तो नहीं बताया गया कि नए बच्चे को कैसे जोड़ना है जिनकी शादी हो गई जो अपने ससुराल चली गई मैके से तो मैके से तो नाम उनका कट जाएगा ये क्यों ऐसे नहीं कराएंगे तो लेकिन ससुराल में कैसे जोड़ना है इसके लिए कोई प्रावधान नहीं लागू किया गया तो हर चीज जो लागू किया जाता है सरकार की तरफ से उसमें कुछ ना कुछ कुछ ना कुछ अधूरा रहता है और इसी को लेकर लोगों में आक्रोश होता है लोग परेशान होते हैं अब जिनके घर में कोई बुजुर्ग रहा होगा फिर से सुनिए जिनके घर में कोई बुजुर्ग रहा होगा अब ई केवाईसी कराने आप जाएंगे उसका डेथ हो चुका है आपके छह लोग सात लोग सदस्य में थे तो ई केवाईसी बुजुर्ग नहीं है तो देत कर गए तो उनका तो राशन नहीं मिलेगा निश्चित तौर पर पांच लोग रहा हो तो चार लोग का मिलेगा छह लोग रहा हो तो पांचलोग का मिलेगा लेकिन नए सदस्य भी आपके घर में आए हुए कोई लड़की शादी करके आई है या फिर कोई बच्चा जन्म लिया है उसका तो प्रावधान नहीं बताया गया कि उसका जोड़ना कैसे है हटाने को तो हमने बता दिया लेकिन जोड़ना कैसे हो नहीं बताया इसको लेकर भी बहुत सारे सवाल आ रहे हैं कि नए लोगों को कैसे जोड़ा जाए हो सकता है इसका कोई अपडेट आए तो फिर मैं आपको बताऊंगा फिलहाल ई केवाईसी कराना है तो पुराने लोगों का नाम हटाने के लिए जिनका डेथ हो चुका है उसके लिए ई केवाईसी करने की जरूरत पड़ी है
Free Ration : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है ! UP latest News | CM Yogi मुफ्त डबल राशन
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.
अब देखिए यह प्रावधान किया गया है कि जो लोग बाहर में रह के काम करते हैं दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई हैदराबाद बेंगलर कहीं भी रह के काम करते हैं किसी शहर में और वो अपने गांव में उनका फैमिली रहता है तो वहां वो ई केवाईसी कराने जाएंगे डीलर के पास कोटेदार के पास राशन दुकानदार के पास तो वहां उनका सारा फैमिली तो वहां पे आ जाएगा सबका ई केवाईसी हो जाएगा लेकिन जो बाहर काम करते हैं तो तो उनके लिए प्रावधान किया गया है कि जो जहां है वहीं अपना ई केवाईसी करा सकते हैं अपना राशन कार्ड नंबर मंगाकर चाहे वो ईमेल पर मंगा ले चाहे में कि मेरा ई केवाईसी कर दीजिए मुझे छ महीने बाद घर जाना है एक साल बाद घर जाना है जबकि 30 सितंबर तक का डेट है वहां कहा गया कि नहीं होगा जहां आपको राशन मिलता है जिस गांव में आपका राशन कार्ड बना हुआ है वहीं जाके कराना होगा तो सरकार कुछ और कह रही है राशन कार्ड राशन दुकानदार कुछ और कह रहे हैं डीलर कुछ और कह र है कोटेदार कुछ और कह रहा है तो इससे लोगों को परेशानी हो रही है कंफ्यूजन हो रही है सरकार को एक नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए कि जो व्यक्ति जहां पर है जो व्यक्ति जहां है वहीं व ई केवाईसी करा सकता है ई केवाईसी का मतलब क्या हुआ ई से होता है इंटरनेट केवाईसी नो यर कस्टमर अपने कस्टमर को जाने अपने ग्राहक को जाने तो जब ई केवाईसी इंटरनेट के जरिए किया जा रहा है फिंगर के जरिए किया जा रहा है तो इसमें क्या जरूरत है कि इंसान अपने घर प जाकर ही कराएगा अपने गांव में जाकर ही कराएगा अपने महल्ले में ही जाके कराएगा उसको तो ऐसा सुविधा होना चाहिए कि जहां रहे वहीं कराना चाहिए वहीं हो जाए जो व्यक्ति जहां है वहां जाके करा सकता है वहीं से उसका फंगर हो जाएगा वहीं से डन हो जाएगा तो ये सुविधा सरकार को प्रदान करना चाहिए