Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians Full Match Highlights, RCB VS MI Full HIGHLIGHTS
किंग कोहली का बल्ला खौफनाक बल्लेबाजी से मचाई इस कदर तबाही घुटने टेकने को मजबूर हो गई पांच बार की आइपीएल चैंपियन मुंबई इंडियन्स की टीम तो आखिर कैसे जब पहली बार इस सीज़न में मुंबई के सामने आईं बेंगलुरु की चुनौती खौफनाक गेंदबाजी के बाद अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर कैसे विराट की सेना ने लिख दिया इतिहास क्या कुछ हुआ इस महामुकाबले में जिससे देखने वालों की सांसें तक थम गई थी। उसकी पूरी हाइलाइट हम आपको बताऐं ही । लेकिन उससे पहले आपको क्या लगता हैं की विराट कोहली, रोहित शर्मा और इसमें सबसे महान बल्लेबाज और कप्तान कौन है? हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताइए। दोस्तों। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लोगों का जोश देखते ही बनता था। एल क्लासिको के मुकाबले में बेंगलुरु के सामने मुंबई की टीम खड़ी थी। सिक्का बेंगलुरु के पक्ष में रहा । उनके कप्तान डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर रोहित एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बेंगलुरु के मैदान पर गदर मचाने के लिए रोहित शर्मा के साथ पकड़ा इनामों इशान किशन की जोड़ी मैदान में उतरे सभी सोच रहे थे की ये अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है, लेकिन उसके बाद जो कुछ भी हुआ उसे मुंबई के फैन्स कभी भुला नहीं पाएंगे। जी हाँ, दोस्तों
20 रनों के भीतर मुंबई इंडियन्स को एक के बाद एक तीन करारे झटके
मैं आपको बता दें केवल 20 रनों के भीतर मुंबई इंडियन्स को एक के बाद एक तीन करारे झटके लगे। इशान किशन को मोहम्मद सिराज ने चलता किया। वह केवल 10 रन बनाकर लौट गए तो मुंबई के सबसे बड़े खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को तो अपने ने क्लीन बोल्ड कर मुंबई इंडियन्स के पसीने छुड़ा दिए थे। मुंबई आर्मी में सन्नाटा था, लेकिन इतना ही काफी नहीं था। कप्तान रोहित शर्मा भी पावरप्ले के भीतर ही पवेलियन की शोभा बढ़ाने लौट गए। हद तो तब हो गई जब सूर्य कुमार यादव भी केवल अपने बल्ले से 15 रन जोड़ पाए। मुंबई के खेमे में मातम का माहौल छा गया क्योंकि केवल अड़तालीस रनों पर उनके टॉप चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। बेंगलुरु तो अभी से जीत का जश्न मनाने लगा था। यहाँ से कौन सोच सकता था कि मुंबई अब वो आपसे भी कर पाएगी?
एक युवा खिलाड़ी इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने का इंतजार कर रहा
लेकिन उन्हें क्या पता था की एक युवा खिलाड़ी इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने का इंतजार कर रहा है। आपको बता दें टॉप चार बल्लेबाजों के बाद मैदान में उतरे तिलक वर्मा ने निहाल वढेरा के साथ मिलकर ताबड़तोड़ चौके छक्कों की बरसात करनी शुरू कर दी और देखते ही देखते इन दोनों के बीच की पार्टनरशिप भी हो गयी। अचानक से इन दोनों ने मुकाबले का रुख पलट दिया। हालांकि 13 गेंदों पर दो छक्के और एक चौके की बदौलत 21 रन बनाकर वगैरा भी चलते बने। लेकिन तिलक वर्मा के सिर पर तो आज खून सवार था, बावजूद इसके कि दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पा रहा था। टीम डेविड केवल एक रन तो ऋतिक शौकीन भी केवल पांच रन बना पाए, लेकिन ये खिलाड़ी अंत तक घट रहा और देखते ही देखते उन्होंने 31 गेंदों पर अपना तूफानी अर्धशतक पूरा किया। जिसपर पूरे स्टेडियम में खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई। अंत तक नाबाद रहते हुए इस खिलाड़ी ने बेंगलुरु के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। अकेले दम पर तिलक वर्मा ने पूरे मुकाबले का रुख पलट दिया था। जहाँ लोग सोच रहे थे कि मुंबई 100 रन नहीं बना पाएगी, वहीं इस खिलाड़ी ने 20 ओवर में 171 रनों के टोटल तक पहुंचा दिया था और खुद नाबाद रहते हुए उन्होंने मात्र 46 गेंदों पर 84 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। जिसमें नौ खतरनाक चौक है तो वहीं चार गगनचुंबी छक्के भी शुमार थे। बेंगलुरु के लिए इस मुकाबले में अधिकांश सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए, लेकिन कर्ण शर्मा को सबसे अधिक दो सफलताएं हासिल हुई।
मुंबई की शानदार वापसी पर बेंगलुरु के फैन्स तो अभी भी भरोसा नहीं कर पा रहे
मुंबई की शानदार वापसी पर बेंगलुरु के फैन्स तो अभी भी भरोसा नहीं कर पा रहे थे। 20 ओवरों में बेंगलुरु को जीत के लिए 172 रन चाहिए थे और इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए बेंगलुरु की बैकबोन विराट कोहली के साथ कप्तान डु प्लेसिस की जोड़ी मैदान में उतरे मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के सामने इस लक्ष्य को बचाने की बहुत बड़ी चुनौती थी, लेकिन दोनों खिलाड़ियों के इरादे तो कुछ और ही थे। मैदान में उतरते ही उन्होंने ताबड़तोड़ चौके छक्कों की बरसात करने शुरू कर दी और कप्तान डु प्लेसिस ने एक के बाद एक लगातार दो तूफानी छक्के ठोककर मुंबई की हालत खराब कर दी थी। कोहली ने भी चौके से अपना खाता खोल लिया था। पूरा स्टेडियम बेंगलुरु, बेंगलुरु के नारों से गूंज रहा था। रोहित शर्मा को की दरकार थी और इसके लिए उन्होंने अपने सबसे बड़े तुरुप के इक्के जोफ्रा आर्चर को गेंदबाजी की आक्रमण पर लगा दिया। उनके सामने थे विराट कोहली जिनके बीच जबरदस्त घमासान हुआ।
जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चौका लगाकर विराट कोहली
आपको बता दें, पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने विराट कोहली का कैच छोड़ दिया था, जिसके बाद किंग कोहली ने भी बताया कि उनका कैच छोड़ना कितनी बड़ी गलती थी। उन्होंने इस ओवर में एक चौका और एक छक्का ठोक कर अपनी टीम को चार ओवरों में ही 40 रनों तक पहुंचा दिया था। मुंबई इन्डियन्स विकेट के लिए चोटी का जोर लगा रही थी क्योंकि केवल विकेट हैं उनके मुकाबले में वापसी करा सकते थे, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज तो सिर पर कफन बांधकर मैदान में उतरे थे। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चौका लगाकर विराट कोहली ने अपनी टीम को अर्धशतक के पार पहुंचा दिया था। छे ओवर के पावरप्ले में बेंगलुरु ने 52 रन बना लिए। रोहित शर्मा का हर एक प्लैन फ्लॉप साबित हो रहा था और उन्होंने लगभग सभी गेंदबाजों का इस्तेमाल कर लिया। लेकिन कोई भी उन्हें सफलता दिला पाने में कामयाब नहीं हो पा रहा था।
विराट कोहली से लेकर पूरा स्टेडियम हैरान रह गया।
बेंगलुरु के स्टेडियम तो खुशी से झूम रहा था। उनके फैन्स की खुशियों का आज कोई ठिकाना नहीं था और एक बार फिर टीम अपने आईपीएल के पहले मुकाबले को हारने का इतिहास कायम करने पर तुली हुई थी। मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट और उनके खेमें तो मातम का माहौल बना हुआ था क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी मुंबई के गेंदबाजों का करियर तबाह करने का मन बना चुके थे। बेंगलुरु की पारी 10 के भी अधिक रन रेट से बढ़ रही थी। रोहित ने अपने सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरन स्क्रीन का भी रुख किया। उन्होंने सोचा कि शायद ये खिलाड़ी उनकी वापसी करा पाए, लेकिन शेर पर सवार शेर बनते हुए डु प्लेसिस ने इस ओवर में पहले दो खतरनाक चौके लगाए तो फिर ओवर की अंतिम गेंद पर मिस्टर थे। 60 का नजारा दिखाते हुए घुटनों पर टेक विकेट के पीछे इतना खूबसूरत छक्का लगाया। विराट कोहली से लेकर पूरा स्टेडियम हैरान रह गया।
आईपीएल 2023 का मिनी एल क्लासिको यानी की आरसीबी और मुंबई की टीम के बीच का मुकाबला
किसी को भी उनकी इस बात पर भरोसा नहीं हो पा रहा था तो वहीं गेंदबाजों की भी तो पसीने छूट गए थे। नौ ओवरों में इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम को 80 रनों तक पहुंचा दिया था। बेंगलुरु को जीत के लिए 11 ओवरों में केवल बयान चाहिए थे जहाँ से उनकी जीत आसान लग रही थी, लेकिन मुंबई के पास भी ऐसे गेंदबाज हैं जो उनकी वापसी कराने में काबिल है। ऐसे में इस मुकाबले में कोई नया मोड़ आने में देर नहीं लगेंगी और कोई भी टीम इस मुकाबले की विजेता बन सकती है। हालांकि अब तक बीती परिस्थितियों के हिसाब से बेंगलुरु इस मुकाबले को आसानी से जीत जाएगी। और 200 आरसीबी के गेंदबाजों ने जहाँ मुंबई इंडियन्स की टीम की अकड़ को तोड़ कर रख दिया। रोहित, सूर्य, ईशान हर किसी के परखच्चे उड़ आती है तो एक छोर से तिलक वर्मा ने सिंगल हैंडेडली आरसीबी से लड़ाई करी । और ऐसी पारी खेली के देखने वाले सलाम कर गए। कैसी थी की गेंदबाजी जिसके आगे मुंबई इंडियन्स हांफती हुई नजर आई और कैसी थी तिलक वर्मा की बल्लेबाजी जिसकी मिसालें सीज़न के अंत तक दी जाएगी। दोनों आपको इस वीडियो के जरिए दिखाने जा रहे हैं लेकिन उससे पहले आप सभी को क्या लगता है? इस बार का आईपीएल कौन जीतेगा? आरसीबी, मुंबई या कोई और उस टीम का नाम नीचे कमेंट करके बताना नहीं भूलिएगा। 200 आईपीएल 2023 का मिनी एल क्लासिको यानी की आरसीबी और मुंबई की टीम के बीच का मुकाबला आखिरकार खेला जा रहा है। अब तक इस बार के आईपीएल के आठ मुकाबले खेले जा चूके हैं, लेकिन दोनों टीमों के मैच देखने के लिए
मुकाबला 200 एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला
कभी भी हर कोई बेताब था। आरसीबी और एमआई की टीम की ही बात हो रही है। ये मुकाबला 200 एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। 200। आपको बता दें कि इस मुकाबले में आरसीबी की टीम के कप्तान ने टॉस जीता। टॉ जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और कहना पड़ेगा ये उनका फैसला बहुत ज्यादा सटीक था क्योंकि आते ही मुंबई की टीम के खिलाड़ियों का ऐसा हर्ष करेंगे। आरसीबी के खिलाड़ी किसी ने सोचा तक नहीं था दोस्त तो चलिए हम आपको एक आंकड़ा बताते हैं जिसमें बड़े से बड़े खिलाड़ियों के नाम छुपे हैं, लेकिन जब आप उनके रन सुनेंगे ना तो आप भी अपने कान पकड़ लेंगे। रोहित शर्मा एक रन, इशान किशन 10 रन, सूर्यकुमार यादव 15 रन