Seema Haider Dance Video: नाचने का शौक रखती है सीमा, कभी लाल साड़ी तो कभी लहंगा-चोली में Video Viral
नोएडा के सचिन मीना की पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। खुफिया एजेंसियों ने एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल और यूपी पुलिस से इस पाकिस्तानी नागरिक के बारे में रिपोर्ट मांगी है। सोमवार यानी कल के दिन सीमा हैदर और सचिन मीणा से यूपी एटीएस ने लगभग आठ घंटों तक पूछताछ की थी। वहीं सचिन मीणा के परिवार वालों से भी यूपी एटीएस ने कई घंटों तक पूछताछ की। इस पूछताछ में सीमा है जैसे जुड़े कई बड़े खुलासे हुए हैं। ये खुलासे इतने चौंकाने वाले हैं कि कई लोगों को यकीन हो गया है कि सीमा एक पाकिस्तानी एजेंट है। बता दें कि दिल्ली से लेकर इस्लामाबाद तक सीमा हैदर की ही चर्चा है। कुछ लोग उसे असली प्रेमिका बता रहे हैं तो कुछ लोग उसे जासूस करा दे रहे। पुलिस पूछताछ में लगातार यह बात सामने आई है कि सीमा हैदर पुलिस से झूठ बोलती आई है। बता दें कि सीमा हैदर सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहती थी। सोशल मीडिया में पर्टिकुलरली इंस्टाग्राम पर खूब ऐक्टिव रहती थी। सचिन और सीमा ने रिलीज़ों और वीडियो सोशल मीडिया पर बनाए हैं, जो अब सीमा के इतने पॉपुलर होने के बाद खूब वायरल हो रहे हैं। कई विडियोज में तो सीमा हरयाणवी गानों में और नाचती हुई नजर आ रही है। लाल टीका लगाए सीमा हैदर का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं एक वीडियो में सीमा ने हरे रंग के कपड़े पहने हैं और वो नाचती हुई नजर आ रही है। वहीं सीमा हैदर ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया साइट पे डाला, जिसमें वो अपने आप को ठाकुराइन बता रही है।
Seema Haider Dance Video: लाल साड़ी में सीमा हैदर का डांस, Video Viral | Sachin and Seema Love Story
अनाम सीमा सचिन है, सीमा ठाकुर भी कह सकते हो और ठाकरान भी कह सकते। हो। बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद सचि और सीमा सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हो रहे हैं और इसी के साथ लगातार |उनके कई फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाए जा रहे हैं और जो उनका जेन्यूइन अकाउंट है, उस पर लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।
seema haider pakistan
seema haider instagram
seema haider pakistani
seema haider age
seema haider news
sachin and seema haider
seema gulam haider
seema haider instagram id
seema haider pic
seema haider tiktok
seema haider pics
seema haider religion