Seema Haider News : UP ATS ने किया सीमा और सचिन को गिरफ्तार, सवालों से घबराकर हुई बेहाश? | UP Police
अपने प्यार के लिए सरहदों की परवाह किये बगैर भारत में दाखिल होने वाली है। पाकिस्तान की सीमा हैदर की मामले में हर रोज़ नए नए खुलासे हो रहे हैं। सीमा हैदर से एटीएस की पूछताछ अब भी जारी है। एटीएस लगातार मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। एटीएस ने सीमा से कई सारे सवाल किए, जिसमें सबसे जरूरी सवाल जुड़ा था। सीमा के भारत आने के कारण से सीमा से सवाल किया गया कि क्या वो भारत अपने प्यार के लिए ही आई या फिर वो किसी खुफिया एजेंसी की एजेंट हैं?अपनी बात पर अडिग रहते हुए सीमा ने लगातार ही इस बात की पुष्टि है कि वो भारत सिर्फ और सिर्फ अपने प्यार के लिए आई है और एक बार फिर से सीमा ने जवाब में यही कहा है। आपको बताते चलें कि एटीएस मामले की तह तक जाने के लिए सीमा ही नहीं बल्कि उसके बच्चों से भी पूछताछ कर रही है। हर बच्चे के द्वारा दिए गए स्टेटमेंट को मिलाया जा रहा है ताकि सच का खुलासा किया जा सके और अगर कोई बात छिपाई जा रही है तो वो बात भी साफ हो जाए। ये मामला एटीएस के लिए इतना ज्यादा महत्वपूर्ण है कि एसएसपी अभिषेक ने नोएडा में ही डेरा डाल रखा है।
Seema Haider पर कसा ATS का शिकंजा, हो सकता है Polygraph Test | Breaking News | Sachin Meena
मामले की जांच आईबी, गौतमबुद्ध नगर स्थित कमिश्नरी पुलिस और दूसरी एजेंसियां भी कर रही है। आइए अब आपको बताते हैं कि एटीएस ने इस सीमा के आगई कौन से ये सवाल रखे। सवाल किया गया कि क्या है सीमा का पाकिस्तान से जुड़ा इतिहास? क्या वो वहाँ किराये पर रहती थी? अगर हाँ तो घर कैसे बेच दिया? कैसी माँ किसी पाकिस्तानी एजेंसी या सेना के इस संपर्क में थी? उसके परिवार के कौन कौन से सदस्य किस किस पद पर पाकिस्तान की सेना में है? सेवा की वास्तविक उम्र क्या है? उसकी 21-27 और 30 वर्ष की अलग अलग उम्र सामने आ रही है। उसने अलग अलग उम्र के साथ दस्तावेज़ क्यों बनवाये? उसने चार मोबाइल और पाकिस्तान का सेम क्यों तोड़ दिया? की सीमा पहले भी भारत आ चुकी है। सचिन से पहले वो भारत की कितने युवकों के संपर्क में आई है? सचिन के साथ सीमा की पहली मुलाकात कैसे और कब हुई? यह पब्जी दोनों की मुलाकात का माध्यम था । या फिर कुछ और? सोशल मीडिया पर सीमा के किस किस नाम से अकाउंट है? तीन सालों में कौन कौन सी मोबाइल नंबर सीमा के पास थे? कराची के शारजाह वहाँ से काठमांडू और उसके बाद भारत में दाखिल होने में उसकी मदद किस किसने की?
Black and White: सीमा हैदर का प्लान ऐसे हुआ तैयार! | Pakistani Seema Haider – Sachin Love Story
भारतीय संस्कृति और हिंदी के बारे में सीमा इतना सब कुछ कैसे जानती है? क्या उसने इसकी ट्रेनिंग ली है? इस मामले में बात करते हुए यूपी के डेप्युटी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि हम यूपी में किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे।उत्तर प्रदेश में ऑर्डर को मेंटेन करेंगे। किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो रही है। केंद्रीय एजेंसियां भी जांच कर रही है और हर सीट में हम उत्तर प्रदेश राज्य में प्रतिबद्धता के साथ अपराध और गैरकानूनी गतिविधियों को रोके गे।
seema haider news,
seema haider news today,
seema haider news live,
seema haider news update,
seema haider news in pakistan,
seema haider news in pakistani media,
seema haider news reaction,
seema haider news in pakistan media,
seema haider news18,
seema haider news hindi,
seema haider news aaj tak,
seema haider news sachin,
seema haider,
seema haider news dainik bhaskar,
seema haider news english,
seema haider news from pakistan,
seema haider news in urdu,
seema haider news in english,
seema haider news in hindi,
seema haider news in hindi today,
seema haider news latest,
seema haider news live today,
seema haider news marathi,
seema haider news news18,
seema haider news on pak media,
seema haider news on pakistan news channel,
o seema,
seema haider news pakistan,
seema haider news pakistan media,
seema haider news pakistani media,
seema haider news pakistan reaction,
seema haider news pubg,
seema haider news reaction pakistan,
seema haider news story,
seema haider news today hindi,
seema haider news urdu,
seema haider news video