Seema Haider News: UP ATS ने शुरू की जांच, गिरफ्तार होगी पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर | Sachin Seena
Seema Haider News: गिरफ्तार हो सकती है पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर, UP ATS ने शुरू की जांच
मजनू का टीला के पाकिस्तानी बस्ती में है जहाँ पर पाकिस्तानी हिंदू यहाँ पर रचे बसे हुए हैं। लेकिन इनके अंदर एक नाराजगी है। सीमा हैदर की कहानी को लेकर सीमा हैदर जो की प्रेम की कई सच्चाइयां अब तक गूगल चुकी है, लेकिन फिर भी वो किसी को रास नहीं आ रही है और इसी वजह से अब नाइ हो यूपी एटीएस हो तमाम जितनी भी इस जांच एजेंसी है सब ऐक्टिवेट हो चुकी है और आप उसकी जो जमानत याचिका है उसको खारिज करने की भी नौबत आ गई है, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। अब पुलिस ने भी मदद मांगी है। जांच एजेंसियों की मदद से अब उसकी जो याचिका है उसको कोर्ट में किस तरीके से खारिज करवाना है, उसको लेकर जो रोडमैप है पूरी तरीके से रणनीति तैयार की जा रही है क्योंकि कई एंगल्स इसमें निकल कर सामने आ रहे हैं। जासूसी का एंगल भी निकल कर सामने आ रहा है। हालांकि सीमा का ये कहना है कि उसकी जो प्रेम कहानी है वो पूरी सच्ची है। लेकिन ये ऐसी प्रेम कहानी है जिसने कई इस तरीके के सवाल खड़े कर दिए हैं। सुरक्षा एजेंसियां लगातार ऐक्टिव है। यूपी एटीएस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी और यूपी एटीएस ने जांच एजेंसी ने तकनीकी सहायता भी मांगी है। तो ऐसे में आखिर क्या कुछ होता है? क्योंकि कई कड़ियां जोड़ने की कोशिश यहाँ पर हैं। कई तरीके के सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या यह पाकिस्तान के एक साजिश है या फिर आखिर क्या कुछ है? इसके पीछे दीपक मिश्रा इस वक्त हमारे साथ जुड़ रहे हैं। दीपक सीमा के केस में अब तक क्या? कुछ जीस तरीके से चीजें सामने आ रही है उससे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, लेकिन फिलहाल जो अपडेट है
Seema Haider बेवफ़ा निकली | Pakistan में पहले से है BoyFriend | Sachin Meena | Gulam
इस वक्त में जानकारी जो अपडेट है उसमें क्यों की एटीएस को सौंपी गई है क्योंकि हालांकि एटीएससी वासी शुरुआती तौर से ही इस जांच को कर रही है क्योंकि अब जीस तरह से सीमा हैदर को लेकर शुरुआती सवाल उठ रहे थे की क्या सीमा है? पर जासूस है क्या? फिर पाकिस्तान से जुड़ी हुई क्योंकि पाकिस्तान से जब वो आई थी तो उसके बाद वो अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी, जिसके बाद सचिन नाम के युवक के घर में रबूपुरा में उतने दिन से रह रही थी। अचानक पुलिस के संज्ञान में जब मामला आया तो उसके बाद जांच की गई। गिरफ्तारी की गई, लेकिन अभी भी वो पर हैं एजेंसियों की क्योंकि एजेंसियों ने अभी तक उसे क्लीन चिट नहीं दी है। उसकी वजह कई सारी है क्योंकि जीस तरह से पासपोर्ट बनाकर वो आई थी, अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी। किस एजेंट के थ्रू उसे यहाँ पर लाया गया था, ये सबसे बड़ा सवाल है। वहीं दूसरी तरफ कई जवाब चाहिए। सनी लोगों की अगर बात मानें तो स्थानीय लोगों ने इस वक्त उनको किसी से भी मिलने पर पाबंदी लगा दी है। उनका यह कहना है की सीमा है दर पर कोई भी हमला कर सकता है मीडिया के भेष में आकर। इसलिए उनकी सुरक्षा को देखते हुए ये जो चीजे हैं ये इससे स्थानीय लोगों ने यहाँ पर रोक लगाई है क्योंकि मीडिया और जो बाहरी लोगों का जमावड़ा है यहाँ पर रोजाना होता है रोज़ लोगा। लोग जो है उनसे एक सेल्फी लेने की दरकार के लिए यहाँ पर सारे लोग लगातार मिलने आ रहे हैं और ऐसे में जो जो लोग सीमा है, इधर से यहाँ पर मुलाकात करने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुँच रहे हैं।
Seema Haider Update Live News : गायब सीमा ATS के हत्थे चढ़ी, कर दिया बड़ा खुलासा ! Breaking | ATS
सचिन का घर है जो की वो किराये पर रहता है। और वहीं पर सीमा सवस्थ निवास कर रही है। लेकिन उनको कहा गया है कि जब तक पूरी कानूनी प्रक्रिया ना हो जाये वो अपना निवास स्थान नहीं छोड़ सकते क्योंकि जो जासूसी का ऐंगल है उससे भी छानबीन हो रही है। इसी से जो जांच एजेंसी है वह लगातार एक्टिव मोड में आ गई है और अब आखिर वो किस किस नंबर से सचिन से अब तक बात करती थी? किस तरीके से उसने संपर्क साधा? सचिन के साथ और कब से? सचिन से उसकी लगातार बात हो रही थी तो दोनों के ही जो मोबाइल नंबर हैं। किस किस मोबाइल नंबर का अब तक सीमा की ओर से इस्तेमाल किया गया है? अगर वो जासूस है तो किस तरीके से अब तक उसने यहाँ पर जासूसी की है? कहा वो यहाँ पर पहुंचीं कब से? वो लगातार सचिन के साथ मुलाकात कर रही थी। ये तमाम जो ऐसे सवाल हैं इनको खंगालने की कोशिश यहाँ लगातार की जा रही है। और इसीलिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सचिन का जो घर है वो ग्रेटर नोएडा में ही है और ऐसे में किस तरीके से तीन सीमाओं को लांघते हुए पहले वो पाकिस्तान से निकलती हैं, दुबई पहुंचती है अवैध तरीके से दुबई से फिर वो नेपाल पहुंचती है और नेपाल से वो भारत की सीमा में दाखिल होती है और ऐसे में कई सवाल भी है क्योंकि उसकी जो दस्तावेज थे वो पूरा नहीं थे। तो ऐसे में आखिर सीमा इतनी सीमाओं को लांघते हुए कैसे यहाँ पर भारत की सीमा के अंदर पहुँच गयी? बहुत सारे सवाल खड़े हो रहे हैं और इसी को लेकर छानबीन लगातार चल रही है तो जीतने भी मोबाइल नंबर का अब तक उसने इस्तेमाल किया है। उसको लेकर यहाँ पर पूछा जरूर जायेगा। लेकिन साथ साथ पाकिस्तान की जो सुरक्षा एजेंसियां हैं वो भी अपने तरीके से अपनी इन्वेस्टिगेशन कर रही है और उनके हिसाब से सीमा हैदर यहाँ से यानी पाकिस्तान से एक भारतीय नागरिक से मिलने के लिए इतनी सीमाओं को पार करते हुए यहाँ पर पहुंची है और जो वहाँ पर जो रिपोर्ट सामने आई है उसके हिसाब से उसके जो पिता है वहाँ पर रिक्शा चलाते हैं। पाकिस्तान में उसका जो भाई है वो सरकारी नौकरी में हैं। कई लोग ये भी कह रहे है की वो वहाँ की आर्मी का हिस्सा है। वहाँ की आर्मी में वो एक जवान है तो ऐसे में ये भी सवाल उठ रहा है की क्या उसका कोई ताल्लुक है? क्या वो तमाम जो जानकारियां हैं वो निकाल निकाल कर क्या सेना को देती थी या साजिश है या फिर ये सच्चा प्यार है? क्या कुछ चीजें निकलकर सामने आएंगी, ये जांच एजेंसियों की जांच में ही पता चलेगा, लेकिन सीमा पर अब बंदिशें और ज्यादा बढ़ती जा रही है। सीमा की मुसीबतें अब कम नहीं बल्कि और ज्यादा बढ़ेंगी
Seema Haider Pakistan : सीमा हैदर मामले की UP ATS ने शुरू की जांच | वनइंडिया हिंदी
सचिन और उसके परिवार की भी मुश्किलें यहाँ पर लगातार बढ़ती हुई नजर आएंगी क्योंकि जांच एजेंसी अपने अपने ढंग से यहाँ पर काम करती हुई लगातार दिख रही है। लेकिन सीमा को लेकर कई धमकियाँ भी अब तक आ चुकी है। जीस तरीके से सीमा ने अपने प्यार का जो बखान किया था लेकिन उससे यहाँ पर जो डाकू है, खासतौर पर पाकिस्तान में पाकिस्तान का जो काट चुका है, इलाका है वहाँ पर कई डाकू रहते हैं और कई ऑपरेशन्स उनको खदेड़ने के लिए चलाए जा चूके हैं लेकिन वो नाराज हैं क्योंकि सीमा कई सीमाओं को लांघते हुए वहाँ भारत पहुंची है और अब उसने धर्म अपना लिया है। हिंदू एक हिंदू से ही उसने शादी की है और ऐसे में वहाँ पर नाराजगी है और ऐसे में वहाँ के जो डाकू है, खास तौर पर उनकी ओर से धमकी आई है की अगर 2 दिन तक सीमा को पाकिस्तान की सीमा में दाखिल नहीं किया तो ऐसे में वहाँ पर जीतने भी अल्पसंख्यक हिंदुओं के मंदिर हैं, उन पर आक्रमण करेंगे और एक हमला हुआ भी है। वहाँ के घोषपुर मंदिर में ज़िन्दगी का इलाका ऐसा है जहाँ पर सबसे ज्यादा हिंदू आबादी रहती है। पाकिस्तान में पिचानवे फ़ीसदी हिंदू वहीं पर रहते हैं और वहीं का जो इलाका है वहाँ के जो जंगल है सिंधु नदी के पास वहाँ पर रहते हैं कई डाकू और ऐसे में उनको खदेड़ने के लिए अब तक सेना की ओर से कई ऑपरेशन चलाया जा तू जा चूके हैं। लेकिन यह धमकी जो आई है उन्हीं की तरफ से आई है।