Singham Again ott release date तो फाइनली साथियों सिंघम 3 का ट्रेलर आ चुका है और साथ ही साथ सभी लोगों को स्टोरी भी समझ में आ चुकी है दरअसल आपको बता दे की सिंघम 3 की पूरी कहान रामायण पर आधारित है जिसमें रावण का रोल प्ले कर रहे हैं अर्जुन कपूर जो की सिंघम की पत्नी का हरण करके श्रीलंका लेकर जाते हैं इसके बाद सिंघम निकल जाते हैं उसकी खोज में जो श्रीलंका की तरफ पहुंचते हैं जहां पर उनकी मुलाकात होती है एसीपी सत्य से जोक सिंघम का छोटा भाई लक्ष्मण के रूप में आपको देखने को मिलेंगे टाइगर श्रॉफ फिर सिंघम का सहायता करने के लिए उनका सबसे छोटा भक्त आता है सिंबा जो की सिंघम के लिए हनुमान जी बनकर आए हैं वैसे तो आप सभी को मालूम है जटायू रामायण में पहले ही आ जाते हैं लेकिन इस मूवी में जटायू यानी कि अक्षय कुमार अंत में आते हैं जब सिंघम अर्थात अजय देवगन गुंडो से गिर जाते हैं
Movie | Singham Again |
Release Date | 1 November 2024 |
OTT | NETFLIX |
language | Hindi |
Director | Rohit Shetty |
यह मूवी अभी हाल ही में सिनेमाघर में रिलीज हुई है जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद है और डायरेक्टर को भी काफी ज्यादा उम्मीद थी इस फिल्म से फिल्में आपको एक्शन के साथ-साथ थ्रिलर भी देखने को मिलेगा जो आपको इस मूवी में अंत तक बनाए रखेगा