इलेक्ट्रीशियन थ्योरी ( 2nd Year)

Single phase Induction Moter MCQ Question

21. सिंगल फेज मोटर 

(A) स्वचालित होती

(B) स्वचालित नहीं होती

(C) Auxiliary winding की सहायता से स्वचालित होती है।

(D) उपरोक्त कोई नहीं

उत्तर C

22. जब 1-4 इंडक्शन मोटर अपनी पूर्व-निर्धारित गति पर दौड़ती है तब इनका स्टार्टिंग वाईडिंग कनैक्शन टूट जाता है तथा मोटर……वाईडिंग पर दौड़ता जाती रहती है।

(A) रोटर

(B) आर्मेचर

(C) मेन

(D) कम्पैन्सेटिंग

उत्तर C

23. कैपेसिटर स्टार्ट मोटर के लिए कैपेसिटर की वैल्यू इसकी ….. निर्धारित की जाती है।

(A) गति

(B) क्षमता

(C) स्टार्टिंग टार्क

(D) पावर फैक्टर

उत्तर C

24. 1440r.p.m 50Hz कैपेसिटर स्टार्ट मोटर में प्रयुक्त कैपेसिटर प्राय: इलैक्ट्रोलाइटिक प्रकृति का होता है और इसकी क्षमता .. ..होती है।

(A) 10uF

(B) 100 uF

(C) 350 µF

(D) 800 uF

उत्तर C

25. यूनिवर्सल मोटर के घूमने की दिशा.. … बदली जा सकती है

(A) ब्रश लीड के बदलाव द्वारा

(B) सप्लाई टर्मिनल में

(C) (a) या (b)

उत्तर A

26. एक सिंगल फेज मोटर स्टार्ट नहीं होती परंतु हम्मिंग तरह का शोर आता है। इसका कारण हो सकता हैं

(A) कम वोल्टेज

(B) उच्च वोल्टेज

(C) स्टेटर वाईडिंग का शार्ट होगा।

(D) फ्यूज का ब्लो होगा

उत्तर C

27. एक वैद्युत मोटर का अति गर्म होने का कारण हो सकता हैं

(A) ओवर लोड

(B) स्टेटर वाईडिंग का शार्ट होगा

(C) कम या उच्च वोल्टेज

(D) उपरोक्त में से कोई एक

उत्तर D

28. वाइंडिंग के जलने का कारण हो सकता 

(A) सर्किट कैपेसिटर का खुला होना

(B) सर्किट कैपेसिटर का शार्ट होना

(C) कैपेसिटर का साईज ठीक न होना

(D) उपरोक्त में से कोई एक

उत्तर B

29. रेफ्रीजरेटर में प्रयुक्त सिंगल फेज मोटर की स्टार्टिंग वाइंडिंग को सर्किट से….. द्वारा डिस्कनैक्ट किया जाता है।

(A) सेंट्रीफ्यूगल स्विच

(B) मैग्नेटिक रिले

(C) थर्मल रिले

(D) उपरोक्त में से कोई एक

उत्तर B

30. किस सिंगल फेज इंडक्शन मोटर की गति सबसे कम होती हैं?

(A) शेडड पोल मोटर

(B) स्पिल्ट फेज मोटर

(C) कैपेसिटर स्टार्ट मोटर 

(D) रिपल्सन मोटर 

उत्तर A

31. विकर्षण मोटर (Repulsion Motor) देखभाल में किस मोटर के समान हैं।

(A) शंट मोटर

(B) सीरीज मोटर

(C) कम्पाऊंड मोटर

(D) स्लिपरिंग मोटर

उत्तर C

33. यूनिवर्सल मोटर को,…….. 

(A) किसी भी वोल्टेज पर चलाया जा सकता है। (B) AC अथवा DC किसी भी सप्लाई पर चलाया जा सकता है। 

(C) किसी भी गति पर चलाया जा सकता है।

(D) एक दो तथा तीन फेज पर चलाया जा सकता है।

उत्तर B

34. इलैक्ट्रिक शेविंग मशीन में….. लगाई जाती है

(A) यूनिवर्सल मोटर

(B) शेडेड-पोल मोटर 

(C) केपेसिटर-मोटर 

(D) रिलक्स मोटर

उत्तर A

35. सप्लाई एप्लाई करने पर सिंगल फेज मोटर का आरम्भ न होने का कारण होता है।

(A) सहायक वाइंडिंग में खुला सर्किट दोष 

(B) मुख्य वाइंडिंग में खुला सर्किट दोष

(C) पूज का जलना

(D) उपरोक्त में कोई भी

उत्तर D

36. शेडेड-पोल मोटर में किस प्रकार के पोल होते हैं। 

(A) सलियन्ट लेमिनेटिड

(B) बेलनकार ठोस

(C) समुन्नत ठोस

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर C

37. हिस्टेरेसिस मोटर की रोटेशन की दिशा…पर निर्भर करती है।

(A) हिस्टेरेसिस हानियाँ

(B) रोटर की चुम्बकीय धारणीयता

(C) स्टेटर की चुम्बकीयशीलता

(D) मुख्य ध्रुव के सापेक्ष शेडेल पोल की स्थिति

उत्तर D

38. प्रतिकर्षण मोटर में कम्प्यूटर द्वारा…… 

(A) आर्मेचर वाइंडिंग कनैक्ट की जाती है।

(B) स्टेटर वाइंडिंग कनैक्ट की जाती है।

(C) शॉर्ट सर्किट डिवाइस जोड़े जाते हैं।

(D) स्टार्टिंग वाइंडिंग कनैक्ट की जाती है।

उत्तर A

39. प्रतिकर्शन मोटर के साथ कनैक्ट होता है

(A) कम्यूटेटर

(B) स्लिप रिंग

(C) रिपेलर (Repeller ) 

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर A

40. सिंगल फेज मोटर के किस भाग में स्टार्टिंग वाइंडिंग लगती है।

(A) रोटर में

(B) स्टेटर में

(C) आर्मेचर में

(D) फील्ड में

उत्तर B

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »