Sunny deol with Family Celebrate Raksha bandhan After Gadar 2 Movie Big Record, Latest video, news
दोस्तों फ़िल्म गद्दे टू की सेलिब्रेशन पार्टी में सनी देओल अपनी पूरी फैमिली के साथ इंजॉय करते नजर आए। वहीं दोस्तों इस दौरान मीडिया वालों ने भी खुशी के मौके पर सनी देओल से आने वाली फिल्मों को लेकर सवाल पूछ लिया तो इस पर सनी देओल ने जो जवाब दिया उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। वैसे दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें फ़िल्म गद्दे टू नहीं अब तक ₹550,00,00,000 से ज्यादा का वर्ल्डवाइड बिज़नेस कर लिया है। अब इतनी बड़ी फ़िल्म को सक्सेस मिलने के बाद पार्टी तो देर परिवार में होनी ही थी। बता दें, इस पार्टी में बॉलीवुड के कई अभिनेता देखने को मिले
Gadar 2 Star Sunny Deol Celebrates Raksha Bandhan With School Girls
जिसमें संजय दत्त जैसे सितारे भी शामिल थीं। खैर, वही आपको बता दें, फ़िल्म गदर टू की बड़ी सक्सेस के बाद पूरी देओल फैमिली एक साथ केक कट करती नजर आयीं। इतना ही नहीं बल्कि पूरे देओल फैमिली मेहमानों के साथ साथ मीडिया वालों का भी स्वागत करते दिखाई दी। तभी इस दौरान मीडिया वालों ने सनी देओल और बॉबी देओल से पूछ लिया के आने वाली फ़िल्म बॉर्डर टू होगी या फिर माँ तुझे सलाम तू तो इस पर वो भी देओल ने साफ साफ कह दिया की इसका जवाब तो सनी भाई ही दे सकते हैं। तभी सनी देओल ने कहा की अभी तो आपको फ़िल्म बॉर्डर टू ही देखने को मिलेंगी और इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही स्टार्ट कर दी जाएगी। आगे सनी देओल ने कहा कि अभी हम लोग फ़िल्म के लिए एक अच्छी से अच्छी स्क्रिप्ट बना रहे हैं ताकि इस फ़िल्म के साथ जो लोगों की भावनाएँ जुड़ी हुई हैं उन्हें बिल्कुल भी तकलीफ ना हो। अब दोस्तों आखिर में आप लोग भी फ़िल्म बॉर्डर टू का इंतजार कर रहे हैं
sunny deol to celebrate raksha bandhan for first time with, sunny deol celebrate raksha bandhan with esha deol, sunny bobby deol esha raksha bandhan, esha deol sunny deol bobby deol spotted together, sunny deol and bobby deol at gadar 2 screening