Supreme Court on Manipur women viral video: CJI DY Chandrachud Modi सरकार पर भड़के
मणिपुर में दो महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुँच गया है। शीर्ष न्यायालय ने घटना पर स्वत संज्ञान लिया है और सुनवाई की तारीख 28 जुलाई तय की है। इस पूरी घटना को लेकर कोर्ट ने केंद्र सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है और समय रहते कार्रवाई करने की हिदायत भी दी है। इधर, पीएम मोदी ने भी घटना पर पहली बार प्रतिक्रिया दी और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। सुप्रीम कोर्ट का कहना है की दो महिलाओं को नग्न कर घुमाए जाने का वीडियो को लेकर वो व्यथित हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने भी सरकार से कड़े शब्दों में कार्रवाई करने के लिए कहा है। कोर्ट का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बिल्कुल अस्वीकार्य है और ये बेहद दुखद है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे संविधान और मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया है। साथ ही चेतावनी भी देती है की अगर सरकार ने कुछ नहीं किया तो हम कार्रवाई करेंगे। अदालत ने केंद्र और राज्य सरकार से रिपोर्ट भी तलब की है। कोर्ट का कहना है कि लोकतंत्र में महिलाओं को हिंसा के साधन की तरह इस्तेमाल किया जाना बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। महिला के साथ यौन हिंसा करने के मामले में मणिपुर पुलिस ने पहली गिरफ्तारी कर ली है। खबर है कि पुलिस ने मुख्य आरोपी पुरीम हीरो दास को गिरफ्तार किया है।
Supreme Court on Manipur Women Viral Video: Modi Government को CJI DY Chandrachud ने लगाई फटकार
आरोपी विडिओ में हरे रंग की चेक शर्ट पहने हुए नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस पीड़िता की भी तलाश में जुटी हुई है। हालांकि उन्होंने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन उनके बयान काफी अहम साबित होंगे। आपको बता दें कि मॉनसून सत्र के पहले दिन मणिपुर की इस घटना पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना पर मेरा दिल दुखी है, पूरा राष्ट्र शर्मिंदा हैं। ऐसी घटनाएं पूरे देश और हर देशवासी के लिए कलंक है। पीएम मोदी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा और कानून उचित कार्रवाई करेगा। उन्हें कभी माफ़ नहीं किया जाएगा।
manipur violence news today
latest manipur violence news
news about manipur violence in hindi
latest news about manipur violence
manipur violence bbc news
manipur violence christian news
manipur violence
manipur news reason for violence
manipur crime rate
why violence in manipur news
what happened in manipur today
manipur violence news latest
manipur violence latest news today
manipur violence live news
latest news of manipur today
nepal (maoist violence 2020)
manipur news on violence
news of manipur violence today
latest news on manipur violence
manipur violence recent news