T20 World Cup 2024 में IND Vs PAK : दोनों टीमों में इस बार कितना दम ? किसकी ताकत क्या? क्या कमजोरी ?

सिर्फ तीन हफ्ते बाद वर्ल्ड क्रिकेट में मचेगा हाहाकार जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान में होगा आरपार जी हां इंडिया वर्सेस पाकिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा मैच और खास तौर पर यह किसी आईसीसी इवेंट में हो आईसीसी ट्रॉफी में हो तो भाई इस मैच की टीआरपी अलग ही लेवल पर होती है और अब सभी को इंतजार सिर्फ और सिर्फ 9 तारीख का है जब अगले महीने की 9 तारीख को 9 जून को  हिंदुस्तान और पाकिस्तान की टीमें एक साथ भेड़ें और मंच होगा टी20 विश्व कप का लेकिन इससे पहले दोनों टीमों की ताकत क्या है दोनों का स्क्वाड क्या है कमजोरी क्या है इस पर जरा बात कर लेते हैं क्योंकि अब तीन हफ्ते से भी कम का समय बचा है इंडिया वाले आईपीएल में बिजी हैं और पाकिस्तान वाले आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज  खेलेंगे तो दोनों अपनी अपनी तैयारियां थोड़ा पुख्ता करने की कोशिश करेंगे लेकिन पेपर पर कौन कितना मजबूत है इस पर बात कर लेते हैं सबसे पहले यह है इंडिया का  स्क्वाड रोहित शर्मा कप्तान  पांडे उप कप्तान यशस्वी जैस्वाल विराट  कोहली सूर कुमार यादव ऋषभ पंत संजू सैमसन  इनकी एंट्री हुई है

T20 World Cup 2024 में Team India की Strength और Weakness! जानिए 5 बड़ी बातें!

शिवम दुबे इनकी भी  एंट्री हुई है जडेजा अक्षर पटेल कुलदीप  यादव बुमरा अशदीप सिंह युजवेंद्र चहल और  मोहम्मद सिराज मोहम्मद सिराज भी अपना पहला वर्ल्ड कप खेलेंगे बाकी बहुत सारे एक्सपीरियंस प्लेयर्स भी है लेकिन यशस्वी युवा है सूर कुमार यादव आप एक तो खेल चुके  हैं लेकिन मैं युवा ही कहूंगा ऋषभ पंत भी  एक तरीके से युवा ही है अभी संजू सैमसन  शिवम दुबे युवा और सीनियर्स की एक तरीके  से फौज है बैलेंस अच्छा है अब जो रिजर्व  खिलाड़ी हैं शुभमन गेल रिंकू सिंह खलील अहमद और आवेश खान ये साथ में जाएंगे लेकिन फर्स्ट 15 वही भारत का जो ग्रुप है टीम  इंडिया ग्रुप में भारत है पाकिस्तान है आयरलैंड है कनाडा है और यूएसए यानी कि इन चारों से इंडिया के मैचेस होने हैं कब-कब होने हैं 5 जून से इंडिया का वर्ल्ड कप का  अभियान शुरू हो जाएगा आयरलैंड के खिलाफ  न्यूयॉर्क में मैच होगा 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा मैच फिर 12  जून को यूएसए के खिलाफ और 15 जून को कनाडा  के खिलाफ अब टीम इंडिया की थोड़ी ताकत की बात कर  लेते हैं टीम में अनुभव के साथ युवा चेहरे हैं जैसा कि मैंने आपको बताया विराट हैं जैसा कि मैंने आपको बताया विराट है स्काई है भमरा है इनकी फॉर्म बड़ी शानदार है यह इंडिया के लिए प्लस पॉइंट है मैच विनर्स की इंडिया में भरमार है तीन से चार अच्छे ऑल राउंडर्स हैं बेहतरीन स्पिनर्स  की चौकड़ी है एक या दो नहीं है चार के  चारों बेहतरीन स्पिनर है वर्ल्ड क्लास और  फिर रोहित शर्मा की कप्तानी जो वनडे वर्ल्ड कप में हमने देखी थी ना एक अलग कप्तानी वो कप्तानी हमें उसका एक्सपीरियंस का हमें फायदा मिलेगा कमजोरी की बात कर लेते हैं रोहित हार्दिक जो बल्लेबाजी वाला फॉर्म है बहुत खराब है यह बहुत बड़ी कमजोरी है दुनिया को भी यह पता है तेज गेंदबाजी में वो धार नहीं है वोमरा को  छोड़ दें बाकी गेंदबाज मजा नहीं आ रहा हार्दिक की फिटनेस पर सस्पेंस है खेल भी  पाएंगे ढंग से नहीं खेल पाएंगे फिट नहीं है इस वजह से फॉर्म खराब है ना बल्लेबाजी  कर पा रहे हैं ढंग से ना गेंदबाजी कर पा रहे हैं आपका सबसे बड़ा दूसरा मैच विनर है हार्दिक पांडे और अगर वही फिट नहीं है तो फिर मामला गड़बड़ है टीम में एक भी ऑफिसर नहीं है बताइए अगर सामने वाली टीम में चार से पांच लेफ्ट आम बल्लेबाज हो हो जाएंगे ना दिक्कत हो जाएगी इंडिया को कोई ऑप्शन आपके पास है ही नहीं और रिंकू सिंह की कमी इंडिया उखल सकती है जो रिंकू सिंह बीते डेढ़ साल से लगातार इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में मैचेस फिनिश कर रहे थे उनको फर्स्ट 15 में रखा ही नहीं गया एक नया चेहरा आएगा पता नहीं फिनिश कर पाएगा नहीं कर पाएगा गॉड नोज तो यह इंडिया की कमजोरी है

हार्दिक की फिटनेस पर सस्पेंस है

अब पाकिस्तान की टीम प आ जाते हैं  पाकिस्तान की टीम वैसे जैसे इंडिया की है एक्सपीरियंस प्लस युवा इधर भी वैसा ही है बाबर आजम अबरार अहमद आजम खान फखर जमान हारिस रऊफ हसन अली इफ्तेखार अहमद इमम वसीम अब्बास अफरीदी मोहम्मद आमिर इनकी वापसी हुई है मोहम्मद रिजवान इरफान खान नसीम शाह सैम अयूब सलमान अली आगा शादाब खान शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान खान ये सवि टीम हमने इसलिए लिखा है क्योंकि ये टीम अभी तक अनाउंस नहीं की गई है ये जो टीम है वो 120 वर्ल्ड कप से ठीक पहले आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ जो पाकिस्तान की सीरीज होने वाली है t-20 की उसके लिए अनाउंस की गई है अब जाहिर सी बात है जो टीम आप वर्ल्ड कप ले जाएंगे उसी टीम को पहले प्रैक्टिस कराएंगे यह सीरीज खिलवा जाएंगे इसलिए यहां पर संभावित लिखा गया है लेकिन टीम आएगी तो लगभग ऐसे ही आएगी अब इस पर बात कर लेते हैं ये टीम आती है तो क्या ताकत है सैम अयूब अच्छे ओपनर हैं उस्मान  उसामा मीर जैसे युवा खिलाड़ी हैं बड़े अच्छे खिलाड़ी हैं युवा है जोश है और युवा खिलाड़ियों का ही फॉर्मेट कहा जाता है टी20 एक और ताकत बाबर रिजवान इफ्तेखार अहमद शाहीन शाह अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ी इस टीम में मौजूद है सीनियर है और एक्सपीरियंस है 120 वर्ल्ड कप खेलने का एक्सपीरियंस है एक और ताकत शाहिन शह अफरीदी मोहम्मद आमिर नसीम शाह हारिस रोफ अफरीदी मोहम्मद आमिर नसीम शाह हारिस रोफ इनका बेहतरीन तेज गेंदबाजी अटैक पाकिस्तान का सबसे बढ़िया तेज गेंदबाजी अटैक है सोश अफरीदी मोहम्मद आमिर वापसी हो रही है इनकी नसीम शाह युवा है और बहुत तेज फेंकते हैं हारिस रौफ क्या गेंदबाजी अटैक है तो ये इनकी ताकत है लेकिन कमजोरी क्वालिटी स्पिनर ही नहीं है कौन है वहां पर स्पिनर उसामा मीर नए-नए हैं शादाब खान वो भी खूब पीटे जाते हैं जब मनाता है उनको आप मार सकते हैं इंडिया वालों ने तो मार के दिखाया है तो उनके पास कोई क्वालिटी स्पिनर नहीं है लोअर मिडल ऑर्डर ख खत्म है यहां तो कमजोर लिखा है मैंने मैं कहूंगा खत्म है कौन है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं कि ये आखरी जैसे इंडिया के पास लोअर मिल ऑर्डर में रेषा पंथ है संजू सैमसन होंगे हार्दिक पांड्या होंगे रविंद जडेजा होंगे शिवम दुबे होंगे यहां का मामला थोड़ा टाइट है इनको पता ही नहीं है कि हमारा फिनिशर होगा

Leave a Comment

Translate »