Top 10 Big News of Bollywood | 18th JULY 2023 I SHAHRUKH KHAN, SLAMNAN KHAN, AKSHAY KUMAR
Nomber -1
शाहरुख खान की फ़िल्म डंकी को लेकर फ़िल्म की एक्ट्रेस ने खुलासा किया है। दरअसल तापसी पन्नू ने डंकी को लेकर कहा है कि फ़िल्म की शूटिंग चल रही है और कुछ दिन की शूटिंग ही बाकी है। देखिये उन्होंने कहा, मुझे सिर्फ इतना पता है कि मुझे कुछ दिनों के लिए शूटिंग करनी है और अधिक जानकारी के लिए मुझे लगता है की आपको फ़िल्म के डाइरेक्टर राजकुमार हिरानी से पूछना चाहिए। मुझे लगता है कि केवल वही जानते हैं कि ऐक्चुअली में क्या हो रहा है और पहला लुक कब आएगा और कुछ भी हो मैं बस वहाँ जाकर शूटिंग करती हूँ और वापस आ जाती हूँ और मुझे खुशी है कि मैं उस फ़िल्म का हिस्सा हूँ।
Top 10 Big News of Bollywood | 17th JULY 2023 I SHAHRUKH KHAN, SLAMNAN KHAN, AKSHAY KUMAR
टू अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल फाइव को लेकर अपडेट सामने आई है। दरअसल, साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार भारत की सबसे लंबे समय तक चलने वाली कॉमेडी फ्रेंचाइज़ हाउसफुल फाइव पर अपने रीयूनियन के लिए पूरी तरह से फ़िल्म को हाल ही में दिवाली 2024 में रिलीज करने की अनाउंसमेंट की गई थी और अब कहा गया है की हाउसफुल फाइव इसी साल से दिसंबर या फिर जनवरी के महीने से फ्लोर पर जाएगी।
Top 10 Big News of Bollywood | 13th JULY 2023 I SHAHRUKH KHAN, SLAMNAN KHAN, AKSHAY KUMAR
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, मैं अपनी अगली रोमेंटिक फ़िल्म का इंतजार कर रहा हूँ। कोई है इस तस्वीर में कार्तिक आर्यन ब्लैक आउटफिट में काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन की इस पोस्ट को देखने के बाद लोग ये कयास लगा रहे हैं लेकिन वो जल्दी ही आशिकी थ्री में नजर आएँगे।
Top 10 Big News of Bollywood | 12th JULY 2023 I SHAHRUKH KHAN, SLAMNAN KHAN, AKSHAY KUMAR,
सलमान खान स्टारर बजरंगी भाईजान के सीक्वल पर काम चल रहा है। विजेंद्र प्रसाद बजरंगी भाईजान के सीक्वल की कहानी लिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीक्वल में कहानी आठ से 10 साल का लीप लेगी। यानी जहाँ पहला पाठ खत्म हुआ उसके आठ या 10 साल बाद बजरंगी भाईजान टू की कहानी शुरू होगी। ये उसी कहानी का कन्टिन्यूएशन होगा। विजेंद्र प्रसाद ने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है बजरंगी भाईजान कैसे इक्वल और रीजनल फ़िल्म से किसी भी हाल में कमतर नहीं होगा।
Top 10 Big News of Bollywood | 11th JULY 2023 I SHAHRUKH KHAN, SLAMNAN KHAN, AKSHAY KUMAR
आलिया भट्ट इस पाई यूनिवर्स की आठवीं फ़िल्म को लीड करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है की ये आउट एंड आउट ऐक्शन फ़िल्म होने वाली है। खबर है कि फ़िल्म में शाहरुख और सलमान कैमियो करने वाले हैं। अब इसी को लेकर अपडेट आया है। रिपोर्ट के मुताबिक आलिया के कैरेक्टर को लेकर बनने वाली पहली फ़िल्म में दोनों स्टार्स नजर नहीं आएँगे। इस्पात में मेकर्स सिर्फ आलिया पर फोकस करना चाहते हैं। पठान और टाइगर के कैमियो को आगे के पार्ट्स के लिए बचाकर रखा जा रहा है। नंबर सिक्स शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म जवान ने गदर और बाकी अपकमिंग रिलीज समेत अपनी काँपिटिटर्स पर भारी बढ़त ले ली है। जवान को लेकर एक्साइटमेंट बुक माइ शो की इन्ट्रेस्ट में साफ दिखाई दे रहा है जहाँ इसने इम्प्रेसिव 124.2 के इन्ट्रेस्ट हासिल की है जिससे ये लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है। गदर टू नाइन टीके की इन्ट्रेस्ट के साथ पीछे है। उसके बाद टाइगर 344.1 की ऐंड रंग की 30.2 के और ओएमजी 225 की के साथ पीछे है। ये साफ है कि शाहरुख खान के रूप में शाहरुख खान का शासन एक ऐसे तूफान की सांस जारी रहेगा जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
Top 10 Big News of Bollywood | 10th JULY 2023 I SHAHRUKH KHAN, SLAMNAN KHAN, AKSHAY KUMAR
अजय देवगन स्टारर सिंघम थ्री को लेकर अब नई अपडेट सामने आई है। दरअसल, हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने कहा कि अगले दो तीन महीने में सिंघम अगेन पर काम शुरू हो जाएगा। बातचीत के दौरान रोहित शेट्टी ने कहा, सिंघम अगेन को शुरू होने में अभी कुछ वक्त बाकी है। अभी हम इंडियन पुलिस फोर्स पर काम कर रहे हैं। जब वो पूरा हो जाएगा तब हम सिंघम अगेन पर काम शुरू करेंगे। अभी से शुरू होने में दो तीन महीने का वक्त है।
Top 10 Big News of Bollywood | 6th JULY 2023 I SHAHRUKH KHAN, SLAMNAN KHAN, AKSHAY KUMAR
बता दें कि इस फ़िल्म में रणवीर सिंह, अजय देवगन और विक्की कौशल भी गेस्ट अपियरेंस में नजर आएँगे। नंबर एट आर्यन खान की वेब सिरीज़ में शामिल हुईं अनन्या सिंह। दरअसल स्टारडम के लिए शूटिंग पहले ही शुरू हो चुका है। टीम ने मुंबई के विभिन्न लोकेशन पर 24 दिनों की शूटिंग पूरी कर ली है। प्रोडक्शन ने अपने नजरिये को रियल लाइफ में लाने के लिए गेटी, गैलेक्सी बढ़ेला, सेंचुरियन और रेड चिलीज़, एंटरटेनमेंट ऑफिस जैसे फेमस लोकेशन्स को चुना है और अब खबर है कि अन्य सिंह को भी इसमें कास्ट कर लिया गया है।
Top 10 Big News of Bollywood | 4th JULY 2023 I SHAHRUKH KHAN, SLAMNAN KHAN, AKSHAY KUMAR
सैन डिएगो कॉमिक कोन इवेंट में रिलीज किया जाएगा। वहीं इंडिया में ये 1 दिन बाद यानी की 21 जुलाई को रिलीज होगा। इससे पहले ही मेकर्स ने फ़िल्म से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है। रिलीज होने के बाद से ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।