दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसे हिंदी वेबसिरीज़ इसके बारे में जिनकी सीज़न वन को तो आपने अच्छी तरह से एन्जॉय किया है। इवन सीज़न वन जबरदस्त सूपर हिट भी रही है लेकिन इन सभी वेब सीरीज के सीज़न टू का इंतज़ार बेसब्री से कर भी रहे हैं और उम्मीद ये है की इनके सीज़न टू और भी ज्यादा भयानक होगी। सीज़न वन से तो दोस्तों जानते हैं कुछ ऐसे ही इंट्रेस्टिंग हिंदी वेबसिरीज़ के बारे में जिनकी सीज़न टू आने वाली है सच में जबरदस्त है तो चलिए शुरू करते है
द ग्रेट इंडिया मडर
मिस्ट्री ऐक्टिविटी को स्टोरी अगर हम बात करें तो इसकी स्टोरी शुरू होती है सूरज से जो की बहुत ही ज्यादा रईस है लेकिन उसके ही पार्टी में उसकी कोई हत्या कर चला जाता है और कहानी की शुरुआत यहीं से होती है और असल में इस मर्डर मिस्ट्री के पीछे केमिस्ट्री छिपी हुई है। किसी को रिवील करने की कोशिश की गई है। इस पूरे वेब सिरीज़ में सिरीज़ के सीज़न वन जबरदस्त हिट रही थी। सीरीज रिलीज की गई थी Hotstar पर और इससे IMDB में 6.8 रेटिंग मिली है
ताजा खबर
सिरीज़ बेस्ट है ऐक्शन थ्रिलर ऐक्टिविटी के ऊपर सिरीज़ की स्टोरी की। अगर हम बात कर रहे हैं उसकी स्टोरी शुरू होती है वसंत से जो की एक नॉर्मल लाइफ जी रहा होता है लेकिन अचानक से ही उसकी किस्मत खुलती है और वो भविष्य के बारे में जानना शुरू कर देता है। लेकिन ये भविष्य के बारे में जानना उसके लिए अभिशाप होता है या फिर वर्तमान ये तो आपको इस चीज़ को देखने के बाद ही पता चलने वाली है। इसके सीज़न वन जबरदस्त हिट रही थी। इस सिरिज कै रिलीज की गई थी हॉट स्टार पर और इस
गर्मी
सिरीज़ बेस्ट है ट्रैन्ज़ैक्शन ऐक्टिविटी के ऊपर सिरीज़ की स्टोरी की अगर हम बात करें तो सिरीज़ की स्टोरी शुरू होती है अरविन्द से जो की एक सीधा साधा लड़का है, लेकिन उसे गुस्सा बहुत जल्दी आ जाता है। इसी बीच वो कॉलेज में पढ़ने जाता है और कॉलेज में पढ़ने जाते ही वो कुछ अजीबोगरीब गतिविधि में फंस जाता है और उस गतिविधि से बाहर निकलने के लिए वो क्या क्या करता है? इवन उसकी लिव कि इस ट्रैक पर उसे ले जाती है। ये सारी की सारी चीजें सीज़न वन में दिखाई गई है। सीज़न वन में बहुत सारी चीजे अधूरी छोड़ दी गई है और उन्हीं अधूरे चीजों को इस सीज़न टू में कंप्लीट करने की कोशिश की जाएगी।
Aaranyak
सिरीज़ बेस्ट है। क्राइम थ्रिलर हॉरर ऐक्टिविटी का उपाय सिरीज़ की स्टोरी अगर हम बात करें तो इसकी स्टोरी शुरू होती है। जंगल में अचानक से ही एक फॉरेन टीनेजर की डेडबॉडी टंगी हुई पाई जाती है और कहानी की शुरुआत यहीं से होती है। कंप्लीट सिरीज़ में इसी मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने की कोशिश की जाती है। लेकिन इस सीरीज में एक और पहलू दिखाने की कोशिश की गई है जो कि थोड़ी आपको लगने वाली है। सर, इसके एंडिंग कुछ इस तरह की गई है जिसके एंडिंग देखने के बाद आप सीज़न टू का इंतजार बेसब्री से करने वाले हैं। सिरीज़ की गई है नेटफ्लिक्स पर
डॉक्टर अरोरा
सिरीज़ बेस्ट है। कॉमेडी ड्रामा ऐक्टिविटी के ऊपर सिरीज़ की स्टोरी को अगर हम बात करें तो इसकी स्टोरी शुरू होती है डॉक्टर अरोड़ा से जो की एक्चुअल में एक गुप्त रोग विशेषज्ञ हैं और वो बहुत सारे लोगों की समस्याओं को भी सॉल्व करते हैं। लेकिन अचानक से ही उनके ऊपर एक बड़ी समस्या आ जाती है। वो समस्या एक्चुअल में सीज़न वन में नहीं दिखाई गई है, लेकिन वो समस्या सीज़न टू में जरूर दिखाई जाएगी और डॉक्टर अरुणा उस समस्या से किस तरह बाहर निकलते हैं, ये भी दिखाने की कोशिश की जाएगी। इस पूरे वेब सिरीज़ में सीरीज रिलीज की गई है।