
Top 5 Crime Thriller New Hindi Web Series January 2025 | इसी हफ्ते में रिलीज हुई वेब सीरीज
दोस्तों जनवरी 2025 खत्म हो गई है लेकिन आज की डेट में हम बात करने वाले हैं कुछ ऐसे हिंदी वेब सीरीज के बारे में जिसे रिलीज किया गया था जनवरी 2025 में और सच तो यह है कि यह वेब सीरीज काफी बेहतरीन है तो चलिए आज की डेट में आपको बताते हैं ऐसी कौन सी वेब सीरीज है जिसे आप देखना जरूर पसंद करेंगे
Bull Fight
दोस्तों यह सीरीज उन लोगों को काफी ज्यादा पसंद आने वाली है जो लोग एक्शन थ्रिलर ड्रामा वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं जहां पर हमें एक गांव दिखाया जाता है जहां पर बुल फाइट को बहुत ही ज्यादा सीरियस लिया जाता है यानी कि कहा जा सकता है कि इस मैच में कुछ भी हो सकता है किसी की जिंदगी भी जा सकती है और इसके लिए एक दूसरे को खत्म भी किया जा सकता है पर असल में इस बुल फाइट के पीछे की कहानी क्या है क्यों लोग इस खेल को इतना बेहतरीन ढंग से खेलते हैं बिना अपने जान के परवाह किए इसके पीछे की Mystery क्या है यह सब कुछ आपको देखने को मिलेगा इस वेब सीरीज में वेब सीरीज की खास बात यह है कि यह आपको हिंदी में भी देखने को मिल जाएगा और आप चाहे तो इसे अपने परिवार के साथ भी देख सकते हैं जिसे अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है
Chidiya udd.
दोस्तों यह पूरी की पूरी वेब सीरीज आधारित है क्राइम थ्रिलर पर इसमें हमें दिखाया जाता है एक ऐसी लड़की को जो वैश्य बनना चाहती है पर जैसे ही वह वैसे बन जाती है उसे अब एहसास होने लगता है कि वह एक दलदल में फंस चुकी है और इस दलदल से वह किसी भी तरह से बाहर निकलना चाहती है और लास्ट तक यह लड़की अपने आप को इन इस दलदल से कैसे निकलती है यह देखना काफी इंटरेस्टिंग है लेकिन आप ध्यान रखिएगा कुछ इसमें ऐसे भी आपको दृश्य देखने को मिलेंगे जिसे आप अपने परिवार के साथ नहीं देख पाएंगे यह वेब सीरीज अवेलेबल है अमेजॉन प्राइम पर
The secret of selders
दोस्तों यहां वेब सीरीज आधारित है एक्शन एडवेंचर पर वेब सीरीज की कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे इंसान से जो शिवाजी महाराज जी के खोए हुए खजाने को किसी भी तरह से ढूंढ कर निकालना चाहता है और लास्ट तक यह व्यक्ति अपने इस मकसद में कामयाब हो पता है या नहीं यह तो आपको देखने के बाद ही पता चल पाएगा वेब सीरीज की कहानी काफी बेहतरीन है जिसे आप अपने परिवार के साथ भी देख पाएंगे यह वेब सीरीज अवेलेबल है हॉटस्टार पर जिसे आप हिंदी में भी देख पाएंगे
Black Warrant
दोस्तों यह पूरी की पूरी वेब सीरीज आधारित है क्राईम थ्रिलर पर सीरीज की खास बात यह है कि यह पूरी की पूरी सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है जहां पर आपको एक सुनील नाम का व्यक्ति दिखाया जाता है जिसका पहला ट्रांसफर तिहाड़ जेल में किया जाता है लेकिन जेल में जाते हैं उसे ऐसा लगता है की जेल की गतिविधियां ठीक तरह से चल नहीं रही है मतलब की जेल में भी कुछ गलत हो रहा है और लास्ट तक यह सुनील यह सब कुछ सुधारने में कैसे सफल होता है यह देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा जिसे आप हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख पाएंगे
