हैव ए गुड टाइम
नंबर पांच पर है। वरना हैव ए गुड टाइम । ये एक रोमांस ड्रामा मिनीसिरीज़ है, जिसमें बहुत सारे एरोटिक रोमैंस के साथ थोड़ा सा थ्रिल फील करवाने वाली स्टोरी भी ऐड की गई है। हर एक उल्लू ओरिजिनल वेब सिरीज़ की तरह इस वेब सिरीज़ में भी एन्टरटेनमेन्ट और स्टोरी जैसे फैक्टर्स पर ज्यादा फोकस ना करके सिर्फ अडल्ट इरॉटिक रोमैंस पर फोकस किया गया है। सीरीज में हम देखते हैं कि शिल्पा जब अपने मायके चली जाती है तब उसके ऐडसेंस में उसका हस्बैंड एक प्रॉस्टिट्यूट को बुलाता है। और उस प्रॉस्टिट्यूट को देखकर वो एकदम शॉक्ड हो जात है और यहाँ से स्टोरी एक नया टर्न लेती है। अब लीड कैरेक्टर के चौंकने के पीछे जो राज़ छिपा हुआ है वो तो इस मिनीसिरीज़ को देखने के बाद ही आपको पता लग पाएगा। इस सिरीज़ के फर्स्ट सीज़न में सिर्फ चार एपिसोड हैं जिन्हें उल्लू ऐप पर आप एन्जॉय कर सकते हैं।
मस्त राम
नंबर चार पर है मस्त राम ये एरोटिक इंडियन वेब सीरीज है, जिसका स्टोरी टेलिंग स्टाइल और नैरेशन स्टाइल इसे इंट्रेस्टिंग बना देता है। इसके इंट्रेस्टिंग नैरेटिव थीम और इसके इरॉटिक विजुअल्स की वजह से ये एमएक्स प्लेयर ओरिजिनल सीरीज काफी पॉपुलर रही थी। बहुत ही जल्द इसने एमएक्स प्लेयर पर वन बिलियन व्यूस क्रॉस कर लिए थे। और मोस्ट व्यूव्ड इंडियन वेब सीरीज बन गई थी। ये सिरीज़ एक राइटर की स्टोरी हमें दिखाती है, जिसकी लिखी गई बुक को बोरिंग बताकर उसे एरोटिक स्टोरीज़ लिखने का सजेशन दिया जाता है और बस यहीं से मस्तराम की मस्त कहानियों की शुरुआत होती है। इस वेबसीरीज के फर्स्ट सीज़न में ऐवरेज 32:40 मिनट्स के 10 एपिसोड्स है। तो अगर मस्तराम की इन कहानियों में आप भी दिलचस्पी रखते हैं तो एमएक्स प्लेयर पर अवेलेबल इस वेब सिरीज़ को आप जरूर देखिये।
बेकाबू
नंबर तीन पर है बेकाबू ये इंडियन वेबसेरीज़ थ्रिल, स्चील्स और अडल्ट फैंटसीज़ का एक मिक्सचर है जिसमें एक थ्रिलिंग स्टोरी और एडल्ट सीन्स आपको मिलेंगे। ये सिरीज़ एक एरोटिक नॉवल राइटर की स्टोरी हमें दिखाती है, जो अपनी लेटेस्ट नॉवेल के प्रमोशन के लिए निकलता है। लेकिन वाइल्ड पिक्चर्स वाली उसकी डीप डिज़ाइनर्स उसकी लाइफ को एक अलग डायरेक्शन में जाती है। वाइल्ड और पेनफुल प्लेजर की डिज़ाइनर कैसे लीड करेक्टर की लाइफ को पूरा हिला कर रख देती है? ये थ्रिलिंग पार्ट आपको सिरीज़ देखकर डिस् कवर करना चाहिए। इस एडल्ट थ्रिलर इंडियन वेब सीरीज के दो सीज़न अब तक रिलीज हुए हैं और दोनों सीज़न में ऐवरेज 20 मिनट्स के टोटल 20 एपिसोड्स आपको मिलेंगे। इस वेब सीरीज को आप ऑल्ट बालाजी ऐप पर एन्जॉय कर सकते हैं।
देव डीडी
नंबर दो पर है। देव डीडी 2017 में आई हिंदी वेबसेरीज़ देवदास का मॉडर्न वर्जन ऐडल्ट वर्जन व्यूअर्स के सामने रखती है। इस वेब सीरीज में थोड़े मॉडर्न ऐटिट्यूड के साथ देवदास का बोल्डर वर्जन दिखाया गया है। ये सिरीज़ लीड कैरेक्टर देविका के एडवेंचर्स को फॉलो करती है, जो लव लास्ट और ब्रिटेन जैसी चीजों को फेस करके अपनी वाइल्ड साइड कोड इस कवर करने की कोशिश करती है। देविका की इस लव लस्ट और भी ट्रेल वाली जर्नी मैं आपको रोमैंस ड्रामा और बहुत सारे अनएक्सपेक्टेड रोमैन्टिक ट्विस्ट एंड टर्न्स भी मिलेंगे। तो अगर आप भी देविका के साथ इस ऐडवेंचरस जर्नी पर जाना चाहते हैं तो ऑल्ट बालाजी ऐप पर अवेलेबल इस वेब सीरीज को ट्री कीजिये । इसके फर्स्ट सीज़न में ऐवरेज 20 मिनिट के 11 एपिसोड्स है और सेकंड सीज़न में 17 एपिसोड्स है।
हैलो मिनी
नंबर एक पर है। हैलो मिनी ये एक इंट्रेस्टिंग रोमैन्टिक थ्रिलर वेब सीरीज है, जो सस्पेंस, थ्रिल और अरोटिक रोमैंस का शानदार डोस व्यूअर्स को देती हैं। ये सस्पेंस थ्रिलर वेब सिरीज़ एक इन्डिपेन्डेन्ट गर्ल रवीना की स्टोरी हमें दिखाती है जो मुंबई में अकेली रहती है। पैरेन्ट्स लविंग बॉयफ्रेंड और एक ग्रेड जॉब के साथ रवीना की लाइफ एकदम पर्फेक्ट नजर आती है लेकिन उसकी लाइफ में सब कुछ तब बदल जाता है जब कोई उसको फॉलो करने लगता है। उसके हर एक मुँह पर नजर रखने लगता है और रवीना से उसकी लाइफ का कंट्रोल छीनने की कोशिश करता है। इस स्टॉक करके जो इंटेन्शन होते हैं वो काफी शॉकिंग होते हैं और इस सिरीज़ को एक अडल्ट थ्रिलर वेब सीरीज बना देते हैं। इस वेब सिरीज़ के अब तक तीन सीज़न रिलीज हो चूके हैं और अगर आप भी रवीना की थ्रिलिंग लाइफ स्टोरी देखना चाहते हैं तो एमएक्स प्लेयर पर अवेलेबल इस वेब सीरीज को जरूर ट्राई कीजिए।
top 5 watch alone web series on netflix, indian web series to watch alone, watch alone indian web series, top 5 web series to watch alone, top 5 watch alone web series, watch alone web series, web series to watch alone, top 5 best indian web series to watch alone, web series you should watch alone