दोस्तों तैयार हो जाइए कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में जानकारी पानी के लिए जो अभी इसी हफ्ते रिलीज की गई है और बहुत ही ज्यादा ट्रेडिंग में है अलग-अलग प्लेटफार्म पर तो चले समय की बर्बादी ना करते हुए जानते हैं कि कौन-कौन सी ऐसी वेब सीरीज है जो क्राईम थ्रिलर पर आधारित है और हिंदी में डब है
Mithya Season 2
दोस्तों यह सीरीज आधारित है क्राईम थ्रिलर पर जैसे कि आप सभी को मालूम है सीजन वन में बहुत सारी चीजों को अधूरा छोड़ दिया गया था और उन्हें अधूरे चीजों को इस बार सीजन 2 में कंप्लीट किया जाएगा यदि बात करें सीजन 2 की स्टोरी की तो इस स्टोरी में थोड़ा आपको कन्फ्यूजन देखने को मिलेगा लेकिन यकीन मानिए यह पूरी पूरी सीरीज आपको बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग लगने वाली है इस सीरीज में आपको एक रिवेंज गेम देखने को मिलेगा और यह रिवेंज गेम असल में कहां पर जाकर खत्म होती है यह तो आपको सीरीज देखने के बाद ही पता चल पाएगा और सीरीज जिस तरह से प्रदर्शित किया गया है वाकई कमाल की बात है दिस रेटिंग मिली है 6.7 कि और इस सीरीज को आप देखना चाहे तोzee5 पर हिंदी भाषा में देख पाएंगे
DONT COME HOME
दोस्तों यह सीरीज आधारित है हॉरर थ्रिलर पर बात करें तो सीरीज की स्टोरी सच में बहुत ही बेहतरीन है कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे सिंगल मॉम से जो अपनी बेटी को लेकर अपने नए अपार्टमेंट पर आ जाती है और रहना शुरू कर देती है लेकिन वहां पर आते हैं उसका सामना कुछ खतरनाक मिस्टीरियस चीजों से होता है और लास्ट तक यह दोनों अपने आप को इन मिस्टीरियस चीजों से किस तरह सरवाइव करते हैं यह तो आपको यह सीरीज देखने के बाद ही पता चल पाएगा सीरीज में दोस्तों आप सभी को बहुत ही खतरनाक हॉरर सीन देखने को मिलेगा सीरीज की कहानी भी आपको कुछ अलग ही देखने को मिलेगी इस सीरीज को हिंदी और इंग्लिश दोनों में रिलीज किया गया है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं जिसे रेटिंग मिली है 7.2 कि
Murder Mindfully
दोस्तों यह पूरी की पूरी सीरीज आधारित है क्राइम हिस्ट्री पर कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे लॉयर से जो कि अपने शादीशुदा लाइफ में बहुत ही ज्यादा खुश है लेकिन अचानक से उसके लाइफ में कुछ चेंज होने लगती है जिसकी वजह से वह एक खतरनाक साइको किलर बन जाता है और यह खतरनाक एक्टिविटी उसके लाइफ में कितने दिनों तक रहती है और लास्ट तक इस लिए का कोई कुछ बिगाड़ पता है या नहीं यह सारी की सारी चीज इस रेंज में आपको देखने को मिलेगा जो की बहुत ही इंट्रस्टिंग कहानी के साथ ही आपको देखने को मिलेगा जिसे आप हिंदी भाषा में भी देख पाएंगे इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देखना चाहे तो देख सकते हैं जिसे रेटिंग मिली है 7.3 कि
The Diplomate
इस सीरीज के टोटल 2 एपिसोड रिलीज किए गए हैं यह तो सीरीज को रिलीज की गई थी 2021 में लेकिन फाइनली अभी इस हाल ही में हिंदी में डब किया गया है स्टोरी की कहानी आधारित है पर क्राइम पर इस सीरीज की कहानी कि यदि हम बात करें तो इस सीरीज में आपको एक पॉलिटिकल क्राइम देखने को मिलेगा और यह पॉलिटिकल क्रीम कितने खतरनाक हो सकती है यह तो आपको सीरीज देखने के बाद ही पता चल पाएगा सीरीज में आपको अच्छा खासा थ्रिलर देखने को मिलेगा और हर एक टाइम पर आपको एक नया सरप्राइज देखने को मिलेगा जो आगे आप देखने के लिए उत्साहित हो जाएंगे जो आपको यह सीरीज कहीं भी आपको बोर नहीं करेगी इसलिए इसको रेटिंग मिली है 7.8 कि और देखना चाहे तो नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में आप देख पाएंगे
Parishas Fallen
दोस्तों यह सीरीज आधारित है एक्शन पर और जो भी ऐसे लोग हैं जो वेब सीरीज एक्शन पर आधारित देखना चाहते हैं उनके लिए यह सिर्फ बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है कहानी की शुरुआत होती है पेरिस के पार्लियामेंट से जहां पर कुछ टूरिस्ट के रूप में लोग होते हैं जहां पर टेररिस्ट हमला कर देते हैं लेकिन प्रेसिडेंट तो वहां से भाग कर चले जाते हैं और टेररिस्ट का मिशन फेल हो जाता है लेकिन बाद में टेररिस्ट हर वह इंसान को अलग-अलग तरह से निशाना बनाते हैं जो पार्लियामेंट से मौजूद रहते हैं और लास्ट तक या टेररिस्ट को कैसे पकड़ा जाता है और कैसे इंक खत्म होता है यही देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा इस सीरीज को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में रिलीज किया गया है दिस इस 7.4 की रेटिंग मिली है और सीरीज को देखना चाहे तो अमेजॉन प्राइम पर देख पाएंगे