Top 5 Upcoming Movies & Web Series In June 2024 (Hindi)

जून का महीना काफी बड़ा और बेहतरीन होता है और इस जून के महीने में काफी बेहतरीन फिल्में भी आ रही है जो आज की हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाले हैं जो हिंदी में ही देखने को मिलेगी

Top 5 Upcoming Movies & Web Series In June 2024 (Hindi)

गुनाह

यह सुरभि ज्योति और महाजनी की एक बेहतरीन सीरीज होगी जो की पूरी कहानी अभिमन्यु के आसपास घूमने की जो कि एकदम मिस्टीरियस टाइप का बंदा है वह रिवेंज लेने के लिए आए हैं जो इनके साथ बहुत ही बड़ा धोखा हुआ है यह सीरीज 3 जून को disney+ हॉटस्टार पर फ्री में प्रीमियम होने वाला है

MVNOA

 यह एक हॉरर कमेटी फिल्म होने वाली है जिसमें जिसमें शर्वरी और अभय वर्मा में भूमिका में देखने को मिलेंगे जो कि यह एक सुपर नेचुरल यूनिवर्स की अगली फिल्म होने वाली है जो की एक बेहतरीन हॉरर कमेटी के साथ आपको यह फिल्म देखने को मिलेगी यह मूवी 7 जून को थिएटर में रिलीज होने वाली है

Black OUT

यह फिल्म क्राईम थ्रिलर कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें विक्रांत मैसी मोनी राय सुनील ग्रोवर के साथ और भी बेहतरीन कलाकार आपको देखने को मिलेंगे जो की ट्रेलर देखने के बाद कॉफी कॉमेडी देखने को मिलेगा जिसमें एक रात की कहानी देखने को मिलेगी ऐसा ट्रेलर देखने के बाद लग रहा है जिसमें एक एक्सीडेंट के बाद जहां एक बंदे को बहुत ही ज्यादा पैसा और सोना मिलता है जो कि यह फिल्म 7 जून को जिओ सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा

Raayan

रयान रयान साउथ सिनेमा की बेहतरीन फिल्म होने जा रही है जिसमें धनुष आपको में भूमिका में देखने को मिलेंगे जो की इस फिल्म के लेखक और डायरेक्शन खुद धनुषी हैं जिसमें में भूमिका में भी आपको धनुषी देखने को मिलेंगे जो की एक बेहतरीन रिवेंज मूवी है यह मूवी 13 जून को थिएटर में रिलीज होने जा रही है तमिल तेलुगू मलयालम और हिंदी भाषा के अंदर

Leave a Comment

Translate »