Top 6 Best Suspense Crime Thriller Hindi Web Series | Murder Mystery Web Series
दोस्तों आज की डेट में आपको बताने वाले कुछ न्यू अमेजिंग वेब सीरीज के बारे में जो अभी हाल ही फिलहाल में रिलीज की गई है जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से देख पाएंगे
pi meena web series
वेब सीरीज की कहानी स्टार्ट होती है एक एक्सीडेंट से जिसमें बहुत सारे लोगों की जानी चली जाती है और कहानी की शुरुआत यहीं से होती है मीना नाम की एक लड़की जो की किसी भी तरह से इस मिस्त्री को सॉल्व करना चाहती है और लास्ट तक देखना यह होगा कि मीणा इस मिस्त्री को कैसे सॉल्व करती है यह देखने को मिलेगा आपको इस वेब सीरीज में इस वेब सीरीज को आप देखना चाहे तो देख सकते हैं अमेजॉन प्राइम वीडियो पर और इसे IMDB की तरफ से रेटिंग मिली है 7.7/10
mansion 24 web series
वेब सीरीज की कहानी की शुरुआत होती है एक पिता से जो अचानक गुम हो जाते हैं लेकिन उनकी बेटी उनकी खोज में निकल पड़ती है और यह भी पता लगाना चाहती है कि कि उनके गुम होने के पीछे की वजह क्या है सीरीज की कहानी काफी बेहतरीन है जो आपको शुरू से अंत तक वेब सीरीज देखने के लिए मजबूर कर देगी वेब सीरीज यदि आप देखना चाहते हैं तो इस वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी भाषा में सर्च करके आप देख पाएंगे इस वेब सीरीज को IMDB की तरफ से 5.7/10 रेटिंग मिली है
mathagam web series
इस वेब सीरीज के कुछ एपिसोड पहले ही रिलीज कर दिया गया था लेकिन वेब सीरीज का जो अंतिम एपिसोड है वह अभी रिलीज नहीं किया गया था जो कि अभी हाल ही में रिलीज कर दिया गया है जो आपको पूरी कहानी का अंत देखने को मिलेगा वेब सीरीज की कहानी की शुरुआत होती है वेब सीरीज की कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे क्रिमिनल से जो की पुलिस के नजरों में मर जा चुका है लेकिन अचानक से ही पुलिस को पता चलता है कि वह जिंदा है और उसी दिन से पुलिस उसके पीछे पड़ जाती है और उसे पकड़ने की कोशिश करती है और देखना यह है कि लास्ट तक इस क्रिमिनल को पुलिस कैसे पड़ती है वेब सीरीज की कहानी काफी बेहतरीन है तो वेब सीरीज को एक बार ट्राई जरूर कीजिएगा इस वेब सीरीज को आप देखना चाहते हैं तो disney+ हॉटस्टार पर हिंदी भाषा में सर्च करके आप देख पाएंगे इस वेब सीरीज को IMDB 6.5/10 की रेटिंग मिली है
Duranga web series season 2
इस वेब सीरीज का सीजन 1 बहुत ही पहले रिलीज कर दिया गया जिसमें हमें बेहतरीन इन्वेस्टिगेशन के साथ-साथ क्राइम भी देखने को मिला जिसका अभी हाल ही में सीजन 2 रिलीज किया गया है सीरीज की कहानी आधारित है एक सीरियल किलर का जो एक पुलिस के घर पर ही रहकर क्राइम को अंजाम देता है और लास्ट तक यह देखने को मिलता है कि पुलिस उसे क्रिमिनल के पास किस तरह पहुंचती है और उसे पकड़ पाती है सीरीज काफी बेहतरीन है और इस सीरीज को IMDB की तरफ से 7.2/10 की रेटिंग मिली है
scam 2003 the telgi story (2023) web series
यह सीरीज आधारित है इस कैंप पर जिसका पार्ट वन रिलीज किया गया था जिसमें बहुत सारे एपिसोड के साथ हमें यह सीरीज देखने को मिली थी लेकिन अभी इसका पार्ट 2 रिलीज किया गया है जिसमें पूरी कहानी को सम्मिलित किया गया है सीरीज की कहानी शुरुआत होती है इस टाइम पेपर इस कैंप से जिससे कैसे पैसा बनाया जाता है और कैसे बिजनेस किया जाता है यह सब आपको देखने को मिलेगा इस वेब सीरीज में वेब सीरीज को IMDB की तरफ से 8.2/10 की रेटिंग मिली है और इस वेब सीरीज को आप देखना चाहते हैं तो सोनीलिव पर हिंदी भाषा में सर्च करके देख पाएंगे