Apprentice Vacancy

UJVN Recruitment 2022, ITI Vacancy

UJVN Recruitment

शिशिक्षु अधिनियम 1961 के अन्तर्गत शिशिक्षुओं के नियोजन हेतु इच्छुक शिशिक्षुओं को अवगत कराना है कि यूजेवीएन लिमिटेड के अधीन कार्यालय उपमहाप्रबंधक, जल विद्युत उत्पादन मण्डल, ढकरानी में निम्नलिखित व्यवसायों (Trades) में आई.टी.आई. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

Apply kese kare

01 वर्ष हेतु अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण में नियोजन के सम्बंध में आवेदन प्रदान करने के इच्छुक शिशिक्षुओं को निर्देशित किया जाता है कि वह भारत सरकार द्वारा प्रायोजित Skill India (NAPS) में श्रेणीवार ऑन-लाईन आवेदन करने के लिए पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल (https://www.apprenticeshipindia.gov.in) पर पंजीकरण करें। अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण करते समय सभी विवरण सावधानी पूर्वक भरें। अप्रेंटिसशिप पोर्टल

पर पंजीकरण करने के उपरान्त अप्रेंटिसशिप प्रोफाइल

| (https://www.apprenticeshipindia.gov.in) द्वारा Apprenticeship Opportunities में जाकर निर्धारित बिन्दुओं को भरते हुए UJVN Ltd. संस्थान सर्च कर अपने ट्रेड में उपलब्ध सीटों हेतु apply करें।

अतः प्रत्येक शिशिक्षु आवेदन करने से पूर्व यह सनिश्चित कर लें कि उपरोक्त प्रशिक्षण हेत अनिवार्य योग्यता धारण करते हैं। यदि चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में या चरण के उपरान्त यह पाया जाता है कि अभ्यर्थी अर्हताओं को पूर्ण नहीं करता है एवं आवेदक द्वारा प्रस्तुत किये गये तथ्य एवं संलग्न दस्तावेज सत्य एवं सही नहीं हैं, तो आवेदक की उम्मीदवारी / नियुक्ति किसी भी समय बिना किसी कारण बताये निरस्त की जा सकती है।

Apply Date14/11/2022
Last Date28/11/2022

योग्यता और नोटीफिकेशन

job TypeApprentice
Notificationclick here
Apply click here
Registrationclick here
full Detailsclick here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »