इस पोस्ट में हम बात करने वाले है जून 2023 में रिलीज होने वाली 10 बड़ी फिल्मों की तो विडिओ को लाश तक देखना। पूरी जानकारी के लिए
जवान
जवान जो की एक हिंदी लैंग्वेज ऐक्शन थ्रिलर फ़िल्म होने वाली है और फ़िल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान और शाहरुख खान फ़िल्म में डबल रोल में देखने को मिलने वाले हैं और इसके अलावा फ़िल्म में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रिया मनी नजर आने वाले हैं और ये फ़िल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू लैंग्वेज में 2 जून को रिलीज की जाएगी।
स्पाइडरमैन एक्रॉस द स्पाइडर वर्स ए, जो कि एक अमेरिकन सूपर
स्पाइडरमैन एक्रॉस द स्पाइडर वर्स ए, जो कि एक अमेरिकन सूपर हीरो ऐक्शन ऐडवेंचर फ़िल्म होने वाली है और ये फ़िल्म भी 2 जून को वर्ल्डवाइड थिएटर में रिलीज की जाएगी। हिंदी, तमिल, तेलुगु और इंग्लिश लैंग्वेज में।
मैदान
नंबर तीन पर है मैदान जो की एक अपकमिंग हिंदी लैंग्वेज स्पोर्ट्स ड्रामा बायोग्राफिकल फ़िल्म होने वाली है और ये फ़िल्म बेस्ट होने वाली है। फुटबॉल कोच शाहिद अब्दुल रहीम की लाइफ के ऊपर और फ़िल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं अजय देवगन जो की आपको फुटबॉल कोच शाहिद अब्दुल रहीम का रोल निभाते नजर आने वाले हैं और उनका साथ निभाती नजर आएंगी प्रियामणि कीर्ति सुरेश गजराज राव और ये फ़िल्म 23 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगू लैंग्वेज में रिलीज की जाएगी।
आदि पुरुष
नंबर चार पर है। आदि पुरुष जो की एक इंडियन मैथोलॉजिकल ऐडवेंचर फ़िल्म होने वाली है और फ़िल्म की कहानी बेस्ट होने वाली है रामायण के ऊपर और फ़िल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं प्रभास, कीर्ति सनोन, सैफ अली खान और ये फ़िल्म 16 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम लैंग्वेज में रिलीज की जाएगी।
सत्य प्रेम की कथा
नंबर पांच पर है सत्य प्रेम की कथा जो कि एक हिंदी लैंग्वेज, म्यूजिकल रोमेंटिक ड्रामा फ़िल्म होने वाली है। फ़िल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, गजराज राव और ये फ़िल्म 29 जून को थिएटर में रिलीज की जाएगी।
ट्रांसफार्मर्स राइज़ ऑफ द बीस्ट,
नंबर छे पर है ट्रांसफार्मर्स राइज़ ऑफ द बीस्ट, जो की एक अमेरिकन सुपर हीरो फ़िल्म होने वाली है और यह फ़िल्म 9 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगू लैंग्वेज में थिएटर में रिलीज की जाएगी।
कैरीऑन जट्टा थ्री
नंबर आठ पर है कैरीऑन जट्टा थ्री, जो कि एक पंजाबी लैंग्वेज कमिटी ड्रामा फ़िल्म होने वाली है और फ़िल्म में लीड रोल में नजर आने वाले है की पी गरेवाल, सोनम जवा, गुरप्रीत को गी बिन्नू ढिल्लों, करमजीत अनमोल और भी सपोर्टिंग स्टार कास्ट और ये फ़िल्म 29 जून को वर्ल्ड वाइड थिएटर में रिलीज की जाएगी।
इंडियाना जोन्स द डायल ऑफ डेंसिटी
इंडियाना जोन्स द डायल ऑफ डेंसिटी, जो कि एक अमेरिकन ऐक्शन ऐडवेंचर फ़िल्म होने वाली है। फ़िल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैरिसन फोर्ड और ये फ़िल्म 30 जून को वर्ल्ड वाइड थिएटर में लीज की जाएगी।
मेडल
नंबर 10 पर है मेडल जो की एक पंजाबी लैंग्वेज ऐक्शन थ्रिलर फ़िल्म होने वाली है। फ़िल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं जय रंधावा, बानी संधु और यह फ़िल्म 2 जून को वर्ल्ड वाइड थिएटर में रिलीज की जाएगी।