Virat Kohli कि Century ने RCB को दिलाई आसान जीत | IPL2023 | SRHvsRCB
विराट कोहली ने अकेले ही हैदराबाद की टीम को कूट डाला किंग कोहली ने बेहतरीन सेंचुरी जड़ते हुए करो या मरो मैच में फैन्स को जश्न मनाने का एक और मौका दे दिया। कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ़ बेहतरीन बैटिंग की। उन्होंने सिर्फ 62 गेंदों में बेहतरीन सेंचुरी मार अपनी टीम को बेहद आसान जीत की ओर पहुंचा दिया।
हैदराबाद के ओपनर्स फिर से नाकाम रहे
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। हैदराबाद के ओपनर्स फिर से नाकाम रहे। इस बार टीम ने राहुल त्रिपाठी के साथ अभिषेक को ओपनिंग करने भेजा था। इन दोनों ने मिलकर चार 27 रन की पार्टनरशिप की। अभिषेक ने 14 गेंदों में 11 रन बनाए, जबकि राहुल त्रिपाठी ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए । नंबर तीन पर आए कैप्टन एडेन मारक्रम ने 20 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। लेकिन असली धमाल मचाया नंबर चार पर आये हेनरिक क्लासेन ने। उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों पर 104 रन बना डाले। इस बारे में आठ चौके और छे छक्के शामिल रहे। ये क्लासिक की पहली आईपीएल सेंचुरी थी। वो इस सीज़न सेंचुरी मारने वाले हैदराबाद के दूसरे प्लेयर बने। हैदराबाद के लिए उनसे पहले हरी ब्रूक भी सेंचुरी Half उन्होंने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए। हैदराबाद ने अपने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 186 रन बनाए। आरसीबी के लिए माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज, शहबाज अहमद और हर्शल पटेल को एक एक विकेट मिला। जब आपने बैंगलोर ने कमाल की शुरुआत की। किंग कोहली ने पहली ही गेंद से इन टेन्ट दिखा दिया। उन्होंने पहली दो गेंदों पर भुवनेश्वर कुमार को लगातार दो चौके जड़े। कोहली का इंटेंट पूरी पारी में बरकरार रहा।
कोहली 63 गेंदों पर 100 रन की पारी खेलकर आउट
उन्होंने ना सिर्फ पेसर्स बल्कि स्पिनर्स को भी खूब फूटा। दूसरे एंट्री ने भी उनका बेहतरीन साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 17.5 में 172 रन जोड़ डाले। इसी स्कोर पर कोहली 63 गेंदों पर 100 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 12 चौके और चार छक्के जड़े। 19 वें ओवर की दूसरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस भी आउट हो गए। उन्होंने 47 गेंदों पर 71 रन बनाए। इसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और माइकल ब्रिक्स वेल्ले बाकी औपचारिकता पूरी कर दी। आरसीबी 19.2 वर्ष में दो विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। इस जीत के बाद अब टीम की 13 मैच में 14 पॉइंट्स हो गए हैं। नेट रनरेट के आधार पर टीमअप पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।