Workshop Calculation and science ITI 2nd year Important Question
1. चुम्बक के द्वारा अल्प मात्रा में प्रत्याकर्षित होने वाला पदार्थ कहलाता है
(a) चुम्बकीय
(b) डाय-चुम्बकीय
(c) पैरा-चुम्बकीय
(d) फैरो-चुम्बकीय
उत्तर b
2. छड़ चुम्बक के चारों ओर पैदा हुई चुम्बकीय बल रेखाओं की दिशा होती है
(a) उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव की ओर
(b) दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव की ओर
(c) चुम्बकीय अक्ष के समानान्तर
(d) चुम्बकीय अक्ष के लम्बवत्
उत्तर a
3. जिस पदार्थ की धारण-शक्ति (retentivity) उच्च होती है, वह……. बनाने के लिए उपयुक्त होता है
(a) अस्थायी चुम्बक
(b) विद्युत चुम्बक
(c) स्थायी चुम्बक
(d) अस्थायी एवं स्थायी दोनों प्रकार के चुम्बक
उत्तर c
4. चुम्बकीय फ्लक्स का SI मात्रक है
(a) मैक्सवेल
(b) गौस
(c) टेस्ला
(d) वेबर
उत्तर d
5. चुम्बकत्व की शील्डिंग या स्क्रीनिंग के लिए प्रयोग किया जाने वाला पदार्थ है
(a) मृदु इस्पात
(b) ऐलुमिनियम
(c) ताँबा
(d) जस्ता
उत्तर a
7. निम्न में से कौन-सा पदार्थ स्थायी चुम्बक बनाने के लिए उपयुक्त है?
(a) कार्बन स्टील
(b) एलनिको
(c) एल्कोनेक्स
(d) ये सभी
उत्तर d
8. चुम्बकीय परिपथ में प्रतिरोध के अनुरूप कार्यरत होता है।
(a) परमिएन्स
(b) रिलक्टेन्स
(c) इम्पीडेन्स
(d) कण्डक्टैन्स
उत्तर b
9. चुम्बकीय फ्लक्स-घनत्व का SI मात्रक है
(a) टेस्ला
(b) वेबर/मी2
(c) लाइन्स/सेमी 2
(d) गौस
उत्तर b
10. निम्नलिखित में से कौन-सा द्रव अनुचुम्बकीय (paramagnetic) पदार्थ है?
(a) लोहा
(b) काँच
(c) ऐलुमिनियम
(d) निकिल
उत्तर c
11. वैद्युतिक युक्तियों में एक विद्युत-चुम्बक से उत्पन्न फ्लक्स को परिवर्तित करने का सबसे आसान तरीका है
(a) कुण्डली के लपेटों की संख्या बढ़ा/घटाकर (b) अनेक टैपिंग्स युक्त उत्तेजक कुण्डली प्रयोग कर
(c) उत्तेजक कुण्डली में से प्रवाहित धारा का मान
परिवर्तित कर
(d) उत्तेजक कुण्डली की क्रोड की स्थिति परिवर्तित कर
उत्तर c
12. निम्न धारणशीलता वाले पदार्थ को क्या बनाने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है?
(a) विद्युतचुम्बक
(b) स्थायी चुम्बक
(c) अस्थायी चुम्बक
(d) ये सभी
उत्तर c
13. वे पदार्थ जिन्हें सरलता से चुम्बकित करके मजबूत चुम्बक बनाए जा सकते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
(a) लौह-चुम्बकीय
(b) अनुचुम्बकीय
(c) प्रतिचुम्बकीय
(d) स्थायी चुम्बक
उत्तर a
14. निम्न में से कौन-सा गुण एक चुम्बक का नहीं है?
(a) पृथ्वी के उत्तर-दक्षिण ध्रुव के सापेक्ष एक स्वतंत्र रूप से लटकाया हुआ चुम्बक नियत स्थिति में गति करता है
(b) प्रेरण द्वारा निकटतम चुम्बकीय पदार्थ चुम्बकत्व उत्पन्न करता है
(c) विपरीत ध्रुव एक-दूसरे को प्रतिकर्षित और समान ध्रुव एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं
(d) पदार्थों; जैसे-लोहा और इस्पात, को आकर्षित
करती है
उत्तर C
15. विद्युत घण्टी में निम्न में से कौन-सा चुम्बक काम आता है?
(a) स्थायी चुम्बक
(b) विद्युत चुम्बक
(c) (a) व (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर b
16. लेंज का नियम देता है
(a) प्रेरित विद्युत वाहक बल का परिमाण
(b) प्रेरित धारा की दिशा
(c) प्रेरित धारा का परिमाण व दिशा दोनों
(d) प्रेरित धारा का परिमाण
उत्तर b
17. स्थायी चुम्बक को गर्म किया जाए तो
(a) चुम्बकीय गुण नष्ट हो जाते हैं
(b) चुम्बकीय गुण बढ़ जाते हैं
(c) चुम्बकीय गुण कम हो जाते हैं
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर a
18. ऐम्पियर के नियम से ज्ञात करते हैं।
(a) ओवरहैड लाइनों में धारा की दिशा
(b) जेनरेटर में उत्पन्न e.m.f. की दिशा
(c) डी०सी० मोटर में चालक के घूमने की दिशा (d) सोलेनॉयड में ध्रुव की दिशा
उत्तर a
20. चुम्बकीय क्षेत्र सामर्थ्य का मात्रक है
(a) न्यूटन
(b) न्यूटन/वेबर
(c) टेस्ला
(d) न्यूटन/मी2
उत्तर b