Workshop Calculation and science, ITI 2nd Year Question

Workshop Calculation and science, ITI 2nd Year Question

1. सीमान्त घर्षण बल, लगाए हुए बाह्य बल की तुलना में होता है

(a) बराबर

(b) ज्यादा

(c) कम

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर a

2. सीमान्त घर्षण बल दो सतहों के बीच की अभिलम्ब प्रतिक्रिया के…….होता है।

(a) समानुपाती

(b) विलोमानुपाती

(c) बराबर

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर a

3. घर्षण गुणांक को से प्रदर्शित किया जाता है।

(a) R

(b) n

(c) p

(d) F

उत्तर C

4. घर्षण गुणांक का मान होता है

(a) 1 से कम

(b) 2

(c) 3

(d) 4

उत्तर a

5. दो सतहों के बीच गति प्रदान करने के लिए …….आवश्यक न्यूनतम बल कहलाता है 

(a) चरम घर्षण बल 

(b) सीमान्त घर्षण बल

(c) (a) तथा (b) दोनों 

(d) स्थैतिक घर्षण बल

उत्तर c

6. जब एक पिण्ड दूसरे पिण्ड पर फिसल रहा हो तो ऐसी अवस्था में उनके स्पर्श बिन्दु पर उत्पन्न घर्षण कहलाता है

(a) गतिक घर्षण बल 

(b) स्थैतिक घर्षण बल

(c) चरम या सीमान्त घर्षण बल

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर a

7. घर्षण गुणांक दो पदार्थों के लिए होता है।

(a) स्थिर

(b) अस्थिर

(c) समानुपाती

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर a

8. सीमान्त घर्षण तथा अभिलम्ब प्रतिक्रिया के अनुपात को कहते हैं।

(a) घर्षण कोण

(b) घर्षण गुणांक

(c) आनत तल

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर b

9. घर्षण का नियम है

(a) घर्षण बल हमेशा वस्तु की गति की दिशा के विपरीत दिशा में कार्य करता है

(b) घर्षण बल हमेशा लगाए गए बाह्य बल के बराबर होता है जो वस्तु को चलाने का प्रत्यन्न करता है

(c) घर्षण बल सम्पर्क सतहों की प्रकृति व स्थिति पर निर्भर करता है, परन्तु उनके आकार और क्षेत्रफल पर निर्भर नहीं करता है

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर d

10. सामान्यतः घर्षण बल कितने प्रकार के होते हैं?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच

उत्तर b

11. जब दो पिण्ड एक-दूसरे को स्पर्श करते हुए

साम्यवस्था में हो तो इस स्थिति में पर उत्पन्न घर्षण बल कहलाता है

(a) चरम या सीमान्त घर्षण बल 

(b) स्थैतिक घर्षण बल

(c) गतिक घर्षण बल

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर b

12. अभिलम्ब प्रतिक्रिया को किसके द्वारा प्रदर्शित किया जाता है? 

(a) W

(b) M

(c) P

(d) R

उत्तर d

13. ग्रेफाइट है

(a) तरल लुब्रीकेन्ट

(b) अर्द्ध-तरल लुब्रीकेन्ट

(c) ठोस लुब्रीकेन्ट 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर c

14. हैण्ड हैक्सॉ से स्टील की प्रभावी कटिंग के लिए निम्नांकित में से कौन-सा शीतक उपयुक्त है?

(a) कटिंग ऑयल 

(b) ग्रीस

(c) ‘लार्ड’ ऑयल

(d) केरोसिन ऑयल

उत्तर a

15. किसी भी लुब्रीकेन्ट का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण गुण हैं

(a) दलदलापन

(b) विशिष्ट गुरुत्व

(c) विशिष्ट ऊष्मा

(d) पायसीकरण

उत्तरa 

16. निम्न में किस प्रकार का घर्षण स्थैतिक घर्षण है?

(a) फिसलता घर्षण

(b) घूर्णित घर्षण 

(c) ठोस घर्षण

(d) सीमान्त घर्षण

उत्तर d

17. a सेमी लम्बाई की छड़ का द्रव्यमान केन्द्र जिसका घनत्व इसके एक सिरे से दूरी के वर्ग के अनुसार परिवर्तित होता है, होगा

(a) इस सिरे सेa/2दूरी पर

(b) इस सिरे से a/3दूरी पर

(c) इस सिरे से 2a/3 दूरी पर

(d) इस सिरे से 3a/4 दूरी पर 4

उत्तर d

18. किसी नियमित ठोस शंकु का गुरुत्व केन्द्र उसकी ऊर्ध्व अक्ष पर होता है

(a) आधार से h/4दूरी पर h

(b) आधार से h/3 दूरी पर

(c) आधार से 3h/8 दूरी पर

(d) आधार से h/2दूरी पर

उत्तर a

20. किसी समतल पर 10 किग्रा द्रव्यमान का धात्विक ठोस रखा हुआ है और घर्षण गुणांक का मान 0.22 है तो वह क्षैतिज बल ज्ञात कीजिए जो ठोस को हिलाने के लिए पर्याप्त होगा। ठोस को हिलाने के लिए 30° कोण पर आरोपित प्रभावी बल का मान भी ज्ञात कीजिए

(a) 2.952 किग्रा, 5.321 किग्रा

(b) 0.952 किग्रा, 7.694 किग्रा 

(c) 2.2 किग्रा, 2.254 किग्रा

(d) 4.952 किग्रा, 22.54 किग्रा

उत्तर a

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »