1. एक 0°C वाले बर्फ के टुकड़े को 0°C वाले बीकर में 0°C के तापमान वाले कमरे में रखा जाता है तो
(a) पूरा बर्फ गल जाएगा
(b) बर्फ का कुछ भाग गल जाएगा
(c) थोड़ा जल जम जाएगा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर d
2. किसी वस्तु के तापमान को किससे व्यक्त किया
जाता है ?
(a) डिग्री कोण
(b) डिग्री तापमान
(c) कैलोरी
(d) जूल
उत्तर b
3. तापमान नापने का उचित सूत्र है
(A) C/5=F-32/8
(B) F-32/8=K-273/5
(C) R/4=C/5
(D) K-273/5 = F-38/9
उत्तर c
4. बर्फ का गलनांक होगा
(a) 100°C
(b) 80°C
(c) 32°C
(d) 0°C
उत्तर d
5. किसी वस्तु को दी गई ऊष्मा या उससे ली गई ऊष्मा निर्भर करती है
(a) पदार्थ के द्रव्यमान पर
(b) पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा पर
(c) तापमान में अन्तर पर
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर D
6. किसी पदार्थ का तापक्रम 1°C बढ़ाने के लिए जितनी ऊष्मा की आवश्यकता होती है, वह निम्न है
(a) ऊष्मा धारिता
(b) ऊष्मा की मात्रा
(c) जल तुल्यांक
(d) गुप्त ऊष्मा
उत्तर a
7. निम्न में से कौन-सा तापमान से संदर्भित है?
(a) ऊर्जा का एक रूप है
(b) यह ऊष्मा की अवस्था बताता है
(c) इसकी इकाई कैलोरी है
(d) यह कैलोरीमीटर से मापा जाता है
उत्तर a
8. रेखीय प्रसार गुणांक की इकाई क्या होती है?
(a) प्रति °C संख्या
(b) प्रति मीटर लम्बाई प्रति 0°C संख्या
(c) प्रति मिमी लम्बाई प्रति 0°C संख्या
(d) प्रति O°C पूरी लम्बाई संख्या के लिए
उत्तर a
9. फारेनहाइट पैमाने में पानी का उबाल बिन्दु होता है
(a) 32°
(b) 100°
(c) 212°
(d) 273°
उत्तर c
10. जिस तापमान पर कोई द्रव्य गैस में बदलने लगता है तो उस तापक्रम को उस द्रव्य का क्वथनांक कहते हैं। पानी का क्वथनांक होगा
(a) 0°C
(b) 32°C
(c) 80°C
(d) 100°C
उत्तर d
11. ऊष्मा की वह मात्रा जो पदार्थ के एक ग्राम भार का तापमान 1° बढ़ाने के लिए आवश्यक होता है, है
(a) विशिष्ट गुरुत्व
(b) आपेक्षिक गुरुत्व
(c) विशिष्ट ऊष्मा
(d) आपेक्षिक ऊष्मा
उत्तर C
12. किसी पदार्थ में ऊष्मा की मात्रा होती है
(a) Pvt
(b) mst
(c) ms
(d) msg
उत्तर a
13. ताप जो सेल्सियस और फारेनहाइट पैमाने पर समान पाठ देता है, वह है
(a) 0°
(b) 30°
(c) – 40°
(d) 50°
उत्तरC
14. जल का ताप 0°C से 10°C तक बढ़ाने पर इसका आयतन
(a) घटता है
(b) लगातार बढ़ता है
(c) पहले घटता है फिर बढ़ता है
(d) पहले बढ़ता है फिर घटता है
उत्तर c
15. यदि किसी धातु का क्षेत्रीय प्रसार गुणांक B है तो उसका आयतन प्रसार गुणांक होगा
(a) B/2
(b) 3B
(c) 3/2
(d) 2B/3
उत्तर c
16. अँगूठी के आकार का एक धात्वीय दुकड़ा गर्म किया जाता है। यदि धातु में विस्तार हो तो अँगूठी का छिद्र
(a) बढ़ेगा
(b) संकुचित होगा
(c) अंगूठी की चौड़ाई के अनुसार विस्तृत या संकुचित होगा
(d) विस्तार गुणांक के मान के अनुसार बढ़ेगा या घटेगा
उत्तर a
17. किसी ठोस लोहे की गेंद को गर्म करने पर सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि होगी
(a) आयतन में
(b) क्षेत्रफल में
(c) त्रिज्या में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर a
18. बर्फ के दो टुकड़ों को दबाने पर एक टुकड़ा बन जाता है, क्योंकि
(a) दाब बढ़ने पर गलनांक बढ़ता है
(b) दाब बढ़ने पर गलनांक घटता है
(c) वायुमण्डल से ऊष्मा अवशोषित होती है
(d) वायुमण्डल से ऊष्मा निष्कासित होती है
उत्तर B
20. वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और इसका वाष्प सन्तुलन में रहते हैं, कहा जाता है
(a) हिमांक बिन्दु
(b) क्वथनांक बिन्दु
(c) क्रांतिक बिन्दु
(d) त्रिक् बिन्दु
उत्तर d