21. किसी रेलगाड़ी के वेग को 5 सेकण्ड में 25 किमी/सेकण्ड से 15 किमी/सेकण्ड तक घटाने के लिए आवयश्यक बल की गणना कीजिए जबकि रेलगाड़ी का द्रव्यमान 4000 किग्रा है।
(a) 2000 kN
(b) 4000 kN
(c) 8000kN
(d) 16000 kN
उत्तर D
22. एक बस 36 किमी/घण्टा की रफ्तार से चल रही है, इसे 6 सेकण्ड में रोकने के लिए मन्दन ज्ञात कीजिए
(a) 10 मी/से
(b) 16.7 मी/से
(c) 1.67 मी/से 2
(d) 32.14 मी/से 2
उत्तर C
23. विशेष दिशा में पिण्ड के विस्थापन की दर होगी
(a) वेग
(b) संवेग
(c) गति
(d) त्वरण
उत्तर A
24. एक वस्तु का प्रारम्भिक वेग 30 मी/से सेकण्ड और त्वरण 0.1 मी/से 2 है। वस्तु को 1000 मी/से की दूरी तय करने में कितना समय लगेगा?
(a) 32.6 सेकण्ड
(b) 34.6 सेकण्ड
(c) 31.6 सेकण्ड
(d) 38.6 सेकण्ड
उत्तर C
25. 100 ग्राम द्रव्यमान की गोली को 500 मी/से के वेग से 10 किग्रा द्रव्यमान की बन्दूक से दागा गया। बन्दूक को पीछे हटाने का वेग ज्ञात कीजिए।
(a) 10 मी/से
(b) 5 मी/से
(c) 8 मी/से
(d) 6 मी/से
उत्तर b
26. मैदान से एक गेंद को लम्बवत् ऊपर की ओर उछाला गया। यह 50 मीटर ऊँचाई ऊपर तक गई और फिर नीचे मैदान पर आ गई। यह गेंद कितने समय के लिए हवा में रही ?
(a) 6.388 सेकण्ड
(b) 7.388 सेकण्ड
(c) 8.388 सेकण्ड
(d) 6.125 सेकण्ड
उत्तर A
27. 78.4 मीटर ऊँचे तल से एक पत्थर को नीचे गिराया गया। इसे पृथ्वी पर पहुँचने में कितना समय लगेगा और यह पृथ्वी से कितने वेग से टकराएगा?
(a) 3 सेकण्ड, 40.2 मी/से
(b) 6 सेकण्ड, 37.2 मी/से
(c) 5 सेकण्ड, 38.2 मी/से
(d) 4 सेकण्ड, 39.2 मी/से
उत्तर D
28. 10 किग्रा द्रव्यमान की एक वस्तु पर 20 न्यूटन का बल लगाया गया। एक मिनट के बाद इसका वेग और तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 100 मी/से, 4.8 किमी
(b) 110 मी/से, 4.6 किमी
(c) 120 मी/से, 3.6 किमी
(d) 130 मी/से, 7.8 किमी
उत्तर C
29. एक रेलगाड़ी 20 मी/से की गति से दौड़ रही है। ब्रेक लगाने के बाद रेलगाड़ी 6 सेकण्ड में रुक जाती है। ब्रेक लगने के बाद तय की गई दूरी की गणना कीजिए।
(a) 70 मीटर
(b) 60 मीटर
(c) 50 मीटर
(d) 55 मीटर
उत्तर B
30. गति का विस्थापन किससे परिवर्तित होता है?
(a) वेग
(b) त्वरण
(c) समय
(d) बल
उत्तर B
31. जब कोई वस्तु ऊपर फेंकी जाती है और वह 10 मीटर की ऊँचाई तक गई, तो ऊपर फेंकते समय वस्तु की क्या गति थी?
(a) 10 मी/से
(b) 12 मी/से
(c) 14 मी/से
(d) 16 मी/से
उत्तर C
32. त्वरण के कारण गुरुत्वाकर्षण मी/से2 में है जिसे से दर्शाया जाता है। निम्न में से ‘g’ का मान क्या है?
(a) 90.8 मी/से 2
(b) 98.8 मी/से 2
(c) 98 मी/से 2
(d) 9.81 मी/से 2
उत्तर D
33. गुरुत्वाकर्षण बल का मान होता है
(a) 9.81 किग्रा/सेमी 2
(b) 9.81 मी/से 2
(c) 9.81 किग्रा/सेमी 2
(d) 9.81 सेमी/से 2
उत्तर B
34. एक गेंद को 20 मी/से के वेग से ऊपर फेंकी जाती है। वह गेंद जब 10 मीटर की ऊँचाई पर पहुँचती है, तब उसका वेग कितना होगा?
(a) 28.56 मी/से
(b) 14.28 मी/से
(c) 25.42 मी/से
(d) 12.48 मी/से
उत्तर B
35. वह गुण जिसमें परिमाण और दिशा दोनों होते हैं, उसे कहते हैं
(a) अदिश राशि
(b) चुम्बकीय राशि
(c) सदिश राशि
(d) भौतिक राशि
उत्तर C
36. एक रेलगाड़ी 1500 किमी की दूरी 50 घण्टे में तय करती है। रेलगाड़ी की औसत गति है
(a) 20 किमी/घण्टा
(b) 40 किमी/घण्टा
(c) 30 किमी/घण्टा
(d) 60 किमी/घण्टा
उत्तर C
37. एक पत्थर को भवन के ऊपर से गिराया जाता है। 10 सेकण्ड के बाद उस पत्थर का वेग कितना होगा?
(a) 9.8 मी/से
(b) 98.1 मी/से
(c) 0.98 मी/से
(d) 0.098 मी/से
उत्तर B
38. जब 2 किग्रा द्रव्यमान को क्षैतिज दिशा में फेंकते हैं। तो वह 15 मी/से की गति पकड़ लेता है। इसकी गतिज ऊर्जा कितनी होगी?
(a) 210 जूल
(b) 220 जूल
(c) 215 जूल
(d) 225 जूल
उत्तर D
39. एक रेलगाड़ी 220 किमी 5 घण्टे में तय करती है। इसकी औसत गति होगी
(a) 225 किमी/घण्टा
(b) 30 किमी/घण्टा
(c) 44 किमी/घण्टा
(d) 1100 किमी/घण्टा
उत्तर C
40. किसी वस्तु के प्रतिस्थापन परिवर्तन की दर को कहते हैं
(a) त्वरण
(b) गति
(c) संवेग
(d) श्यानता
उत्तर B