Workshop Calculation and science Objective Question | ITI 2nd Year Question

Workshop Calculation and science Objective Question | ITI 2nd Year Question

1. दिए गए वर्ष में प्रति हजार जनसंख्या पर मृतकों की संख्या को कहते हैं

(a) CBR

(b) STD R

(c) CDR

(d) ST BR

उत्तर C

2. दिए गए वर्ष में प्रति हजार जनसंख्या पर जन्मे बच्चों की संख्या को कहते हैं

(a) अशोधित मृत्यु दर 

(b) अशोधित जन्म-दर

(c) प्रमापित मृत्यु दर 

(d) प्रमापित जन्म-दर

उत्तर B

3. किसी समुदाय या विशेष वर्ग के स्वास्थ्य और जनसंख्या वृद्धि आदि का अध्ययन जिसकी सहायता से किया जाता है, वह है 

(a) जन्म-मरण सांख्यिकी

(b) कालश्रेणी

(c) गुणवत्ता प्रबंधन

(d) सूचकांक

उत्तर A

5. Poi का अर्थ है

(a) आधार वर्ष में वीं वस्तु का मूल्य 

(b) वर्तमान वर्ष में वीं वस्तु का मूल्य

(c) वर्तमान वर्ष में उपभोग की गई वीं वस्तु का

मूल्य 

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर A

6. जनसांख्यिकी का घटता है

(a) जनन

(b) मरण

(c) प्रवासन

(d) ये सभी

उत्तर D

7. यदि एक गाँव की जनसंख्या किसी वर्ष में 1025 थी तथा मृतकों की संख्या उस वर्ष 41 हो, तो अशोधित मृत्यु दर होगी

(a) 40

(b) 25

(c) 41

(d) 0.4

उत्तर A

8. यदि किसी वस्तु का मूल्य वर्ष 2001 में ₹200 तथा वर्ष 2006 में ₹300 हो तो वर्ष 2001 को आधार वर्ष मानते हुए वर्ष 2006 का मूल्य सूचकांक होगा

(a) 150

(b) 75

(c) 66.67

(d) 200

उत्तर A

9. एक शहर की जनसंख्या किसी वर्ष में 2,50,000 थी तथा उस वर्ष मृतकों की संख्या 2800 थी तो शहर की अशोधित मृत्यु दर होगी

(a) 89.2%

(b) 11.2%

(c) 112%

(d) 1.12%

उत्तर B

10. एक नगर में वर्ष 2002 में आयु वर्ग 0-15 में जनसंख्या 3500 तथा मृतकों की संख्या 200 हो तो आयु विशिष्ट मृत्यु दर होगी

(a) 5.71%

(b) 6%

(c) 0.6%

(d) 57.14%

उत्तर D

11. एक नगर में वर्ष 2009 में आयु वर्ग 5-20 में जनसंख्या 3500 तथा मृतकों की संख्या 700 हो

तो आयु विशिष्ट मृत्यु दर होगी

(a) 200%

(b) 100%

(c) 500%

(d) 50%

उत्तर A

12. वह सांख्यिकीय माप जो समय, भौगोलिक स्थिति या अन्य विशेषता के आधार पर किसी चर मूल्य में होने वाले परिवर्तनों को दर्शाता है, कहलाता है।

(a) काल श्रेणी

(b) सूचकांक

(c) गुणवत्ता प्रबंधन

(d) जीवन समंक

उत्तर B

14. दिए गए वर्ष में पैदा हुए प्रति हजार शिशुओं पर उसी वर्ष 1 साल से कम आयु के मरने वाले शिशुओं की संख्या को कहते हैं

(a) SDR

(b) CBR

(c) IMR

(d) CDR

उत्तर B

15. दिए गए वर्ष में एक विशिष्ट वर्ग की प्रति हजार की जनसंख्या पर हुई मृतकों की संख्या को कहते हैं

(a) CBR

(b) CDR

(c) IMR

(d) SDR

उत्तर D

16. यदि x, 3, 4 तथा 5 का माध्य 3 हो तो x का मान होगा

(a) 0

(b) 2

(c) 3

(d) 4

उत्तर A

17. यदि 3, 4, x, 7, 10 का माध्य 6 हो, तब x का मान है

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 7

उत्तर C

18.एक छात्र तीन विषयों में 75%, 80% तथा 85% अंक प्राप्त करता है। यदि दूसरे विषय के अंक जोड़े जाएँ, तब इसका औसत निम्न से कम नहीं हो सकता है

(a) 60% 

(b) 65% 

(c) 80% 

(d) 90%

उत्तर A

19.निम्न आँकड़ों का माध्य क्या होगा? 12, 14, 20, 19, 21 22

(a) 18

(b) 17 

(c) 16 

(d) 22

उत्तर A

20. यदि चर के मान 1 व 7 हों और उनकी बारम्बारता क्रमशः 2 तथा 1 हों तो माध्य होगा

(a) 4

(b) 3.5

(c) 7

(d) 3

उत्तर D

21. 100 छात्रों की एक कक्षा में 70 लड़के हैं जिनके किसी विषय में औसत अंक 75 हैं। यदि सम्पूर्ण कक्षा के औसत अंक 72 हैं, तब लड़कियों के औसत अंक हैं

(a) 73

(b) 65

(c) 68

(d) 74

उत्तर B

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »