![इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मेंAmber Alert , Mohrey, Bleedy Steel, jigra](https://satyaknowledge.com/wp-content/uploads/2024/12/20241207_210618-1024x575.jpg)
इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मेंAmber Alert , Mohrey, Bleedy Steel, jigra
दोस्तों आज का दिन है फ्राइडे का दिन और आप सभी को मालूम है फ्राइडे के दिन बहुत सारे मूवी वह वेब सीरीज रिलीज की जाती है और बड़ी मूवी की रिलीज डेट भी आ चुकी है तो यह कौन सी मूवी है और कौन सी मूवी वह वेब सीरीज आज की डेट में रिलीज की गई है इसके बारे में आपको फुल डिटेल में जानकारी मिलेगा नीचे इसके बारे में आप आसानी से पढ़कर समझ सकते हैं कौन सी मूवी वह वेब सीरीज रिलीज होने वाली है
Amber Alert
यह मूवी अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से अपडेट की गई है जो इसी साल 2024 में सिनेमाघर में रिलीज की गई थी जो एक बेहतरीन क्राईम मिस्ट्री थ्रिलर मूवी है जिसे हिंदी में डब में रिलीज किया गया है जिसकी रेटिंग 7.5 की है कहानी हमें दो लोगों की देखने को मिलती है जो कर राइड को शेयर करने वाले हैं लेकिन प्रॉब्लम तो तब हो जाती है जब उनकी कर एक क्राइम करने वाले कर से मैच करती हुई नजर आती है उसके बाद यह लोग अपने आप को कैसे बचाते हैं और असली क्रिमिनल कैसे पकड़ा जात यह देखना काफी इंटरेस्टिंग है जिसे आज की डेट में अमेजॉन प्राइम पर हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है
Bleedy Steel
यह मूवी काफी टाइम पहले थिएटर में रिलीज की गई थी जो एक बेहतरीन सआई-फाई एक्शन मूवी है जिसमें आपको बेहतरीन कॉमेडी भी देखने को मिलेगी जिसको रेटिंग मिली है 5.2 कि तो यदि आपने इस मूवी को अभी तक नहीं देखा है तो यह मूवी इंडिया में रिलीज कर दी गई है लाइंस गेट के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह मूवी आपको आज की डेट में हिंदी भाषा के साथ देखने को मिल जाएगी
OMG
यह मूवी इसी साल में थिएटर में रिलीज की गई थी जो साउथ की एक बेहतरीन हॉरर कॉमेडी ड्रामा मूवी है डिस्को रेटिंग मिली है 5.2 कि और इस मूवी को अभी इंडिया में हिंदी भाषा में रिलीज कर दिया गया है जिसे आप ज़ी सिनेमा के टीवी चैनल पर देखने को मिलेगा जिसमें हमें कर बांधों की कहानी देखने को मिलती है जो अपने डेली के प्रॉब्लम का सॉल्यूशन खोज रहे होते हैं और उन सभी प्रॉब्लम का एक ही हाल होता है वह है पैसे का तो वह बहुत सारे पैसा पाने के लिए क्या कुछ करते हैं और किन परेशानियों का उन्हें सामना करना पड़ता है यह सब आपको देखने को मिलेगा इस मूवी में मूवी की कहानी काफी बेहतरीन है जो आपको हंसते-हंसते हुए आगे बढ़ेगी और अंत तक देखने के लिए मजबूर कर देगी
jigra
यह एक बॉलीवुड की एक बेहतरीन मूवी है जिसे अभी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है जिसमें आलिया भट्ट मेन भूमिका में देखने को मिलेगी जो एक बहन का रोल करती हुई नजर आती है जो अपने भाई को बचाने के लिए दूसरे देश में एक प्लेन करती है अपने भाई को बचाने के लिए तो कैसे अपने भाई को बचाती है वही हमें इस मूवी की कहानी में दिखाया गया है जो काफी बेहतरीन और इमोशनल के साथ आपको देखने को मिलेगी तो अभी आप इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में देख सकते हैं आज की डेट में
Mohrey
दोस्तों यह वेब सीरीज उन लोगों को काफी पसंद आने वाली है जो लोग क्राईम थ्रिलर पर बनी वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं वेब सीरीज की कहानी की हम बात करें तो अचानक से ही CM पर अटैक किया जाता है लेकिन कम बच जाता है तो वहीं दूसरे पल हमें दिखाया जाता है कि कम किसी भी तरह से उसे इंसान को खत्म करना चाहता है जो उनके ऊपर अटैक किया और उसे खत्म करना चाहता है जो कभी भी उसके ऊपर और हमला न हो सके और लास्ट तक CM अपने इस मकसद में कामयाब हो पता है या नहीं यही देखना काफी इंटरेस्टिंग है जिसे आप देखना चाहते हैं तो यह सीरीज आज की डेट में रिलीज की गई है जिससे आप बिल्कुल फ्री में एमएक्स प्लेयर पर देख पाएंगे