आज हम इस साल के आखिरी महीने अर्थात दिसंबर मंथ में रिलीज होने वाली मूवी के बारे में बात करेंगे जो सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली है और कुछ ऐसी भी मूवी है जिसे आप नेटफ्लिक्स डिजनी प्लस हॉटस्टार Zee5 सोनी टीवी जैसे अदर प्लेटफार्म पर भी देखने को मिल जाएगी पर यह कौन सी मूवी वह वेब सीरीज होने वाली है इसके बारे में आपको देने वाले हैं पूरी जानकारी तो हर एक मूवी वह वेब सीरीज के बारे में आप जरूर पढ़ लीजिएगा
Pushpa 2 The Rule OTT Release Date
यह फिल्म 2024 की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है जो दिसंबर के महीने में रिलीज की जा रही है जो एक्शन ड्रामा फिल्म है इस फिल्म को सुकुमार डायरेक्शन दिए हैं इसमें अल्लू अर्जुन मेन भूमिका में आपको देखने को मिलेंगे जो एक बार फिर से पुष्प राज निभाते हुए नजर आएंगे साथ में रश्मिका मंडाना फाहद फासिल दिखाई देंगे इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर धमाका कर दिया है जो अभी तक इसका प्रि रिलीज़ बिजनेस 1000 करोड़ के आंकड़ा पार कर दिया है यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 की डेट को कई भाषाओं में सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है
Agni Movie OTT Release Date
यह फिल्म एक बेहतरीन एक्शन ड्रामा मूवी होने वाली है जिसे राहुल ढोलकिया ने डायरेक्शन दिया है जिसमें हमें प्रतीक गांधी, और मिर्जापुर के मुन्ना भैया मेन भूमिका में देखने को मिलेंगे फिल्म की कहानी मुंबई की कुछ अजीबोगरीब इंसिडेंट पर आधारित है जो मूवी आपको 6 दिसंबर 2024 की दिन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी
Despatch Movie OTT release date
यह मूवी एक बेहतरीन क्राईम ड्रामा वाली मूवी होने वाली है जिसमें हमें मनोज बाजपेई देखने को मिलेंगे इस फिल्म को क्नु बेहाल ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने तितली आगरा मूवी को डायरेक्ट किए हैं इस मूवी की कहानी एक क्राईम जर्नलिस्ट के ऊपर आधारित है और यदि मनोज बाजपेई है तो मूवी आपको थोड़ा भी बोर नहीं करेगी इस मूवी को 13 दिसंबर 2024 के दिन Zee5 पर प्रीमियर किया जाएगा
Vanvaas OTT Release date
यह एक इमोशनल फैमिली ड्रामा मूवी होने वाली है जिसको गदर मूवी के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है इस मूवी में आपके नाना पाटेकर उत्कर्ष शर्मा सिमरत कौर नजर आएंगे डायरेक्टर के मुताबिक यह एक पारिवारिक फिल्म है जो इस जमाने से और रिश्ते को और उनमें आने वाली बदलाव को दिखाया गया है जो मूवी आपको 20 दिसंबर 2024 को थिएटर में रिलीज की जाएगी