21. यात्रियों से भरी एक बस का लोडिड भार 4500 किग्रा है जोकि सड़क पर चल रही है। यदि टायरों और सड़क के मध्य घर्षण गुणांक 0.30 है तो घर्षण बल की गणना कीजिए।
(a) 1230 किग्रा
(b) 1530 किग्रा
(c) 1650 किग्रा
(d) 1350 किग्रा
उत्तर C
22. 400 ग्राम का काँच का ब्लॉक एक मेज पर रखा है। यह काँच का ब्लॉक स्केल पैन से एक रस्सी से जुड़ा है। यह रस्सी एक पुली के ऊपर से आती है। इस स्केल पैन पर 60 ग्राम का भार रखने पर काँच का ब्लॉक खिसकना प्रारम्भ कर देता है। काष्ठ व काँच के मध्य घर्षण गुणांक ज्ञात कीजिए
(a) 0.35
(b) 0.25
(c) 0.75
(d) 0.32
उत्तर B
23. खोखले लम्बवृत्तीय शंकु का गुरुत्व केन्द्र उसकी अक्ष पर आधार के केन्द्र से होता है (जहाँ h शंकु की ऊँचाई है)
(a) h/3 दूरी पर
(b) h/5 दूरी पर
(C) h/3 दूरी पर
(D) h/8 दूरी पर
उत्तर a
24. अर्द्धगोले का गुरुत्व केन्द्र सममित त्रिज्या पर केन्द्र से होता है (जहाँ a अर्द्धगोले की त्रिज्या है)
(a) 3a/4 दूरी पर
(B) 3a/8 दूरी पर
(C) 3a/7 दूरी पर
(D) 3a/3 दूरी पर
उत्तर b
25. सोने की अंगूठी का गुरुत्व केन्द्र होता है
(a) परिधि पर
(b) अँगूठी से बाहर
(c) बीच के खाली स्थान में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर C
26. किसी वस्तु का गुरुत्व केन्द्र वह बिन्दु है जिस पर वस्तु
(a) का समस्त भार कार्य करता है
(b) का समस्त द्रव्यमान रहता है
(c) की समस्त ऊर्जा होती है
(d) का समस्त आयतन रहता है
उत्तर a
27. किसी निकाय का गुरुत्व केन्द्र
(a) सदैव उसके ज्यामितीय केन्द्र पर होता है
(b) सदैव उसके अन्दर कहीं भी हो सकता है
(c) सदैव उसके बाहर कहीं भी हो सकता है
(d) अन्दर भी हो सकता है, बाहर भी हो सकता है
उत्तर d
28. विलगित निकाय के गुरुत्व केन्द्र का वेग
(a) नियत रहता है
(b) कणों की आपेक्षिक स्थिति बदलने पर बदल
जाता है
(c) शून्य रहता है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर a
32. आयत या वर्ग का गुरुत्व केन्द्र है
(a) 2
(b) hx 2
(c) h+2
(d) h/4
उत्तर a
33. स्थायी संतुलन किसे कहते हैं?
(a) वस्तु चल रही है
(b) वस्तु घूम रही है
(c) वस्तु को थोड़ा-सा विस्थापित करने पर वस्तु दोबारा अपनी पूर्व स्थिति प्राप्त कर ले
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर a
34. संतुलन कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 8
(b) 6
(c) 3
(d) 4
उत्तर c
35. जिस बिन्दु पर वस्तु का सम्पूर्ण भार कार्य करता है, उसे कहते हैं
(a) आयतन
(b) घनत्व
(c) गुरुत्व केन्द्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर c
36. M.K.S. प्रणाली के अनुसार गुरुत्वीय त्वरण (g) का मान होता है
(a) 7.81 मी/से 2
(b) 8.81 मी/से 2
(c) 9.81 मी/से 2
(d) 8.91 मी/से 2
उत्तर c
37. एक निकाय (body) का पूर्ण भार जिस बिन्दु पर समकेन्द्रित माना जाता है, उसे कहते हैं।
(a) बल आघूर्ण
(b) समतुल्य
(c) गुरुत्वाकर्षण केन्द्र
(d) युग्मक
उत्तर c
38. ऐसा बिन्दु जहाँ पर आकार का कुल क्षेत्रफल कार्य करता है, कहलाता है
(a) आकर्षण
(b) क्षेत्रफल का गुरुत्व
(c) प्रतिकर्षण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर b
39. एक विशेष समतल आकृति के लिए गुरुत्वाकर्षण का केन्द्र विकणों के कटाव के बिन्दु पर होगा। समतल आकृति का नाम है
(a) चक्र
(b) समभुज त्रिभुज
(c) समकोण त्रिभुज
(d) समान्तर चतुर्भुज
उत्तर d
40. अदिश राशियों में केवल होता है।
(a) परिमाण
(b) दिशा
(c) परिमाण व दिशा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर a